समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं

जल जीवन मिशन योजना का हाल

समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं

करोडों खर्च किए फिर भी हर घर पानी से अभी भी वंचित।

हरनावदाशाहजी। हरनावदाशाहजी कस्बे में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना में खाली पाइप लाइन बिछाकर घर-घर नलों के कनेक्शन तो कर दिए गए लेकिन नलों में पीने का पानी कब पहुंचेगा। इसकी कोई गारंटी नहीं। पिछले 6 माह से यह नल पानी की जगह हवा फैंक रहे हैं। हरनावदाशाहजी के ग्राम सालारखोह सहित कस्बे की कालापाठा बस्ती, हरीजन बस्ती, तिलक स्कूल गली कुम्हार मौहल्ला, 49 मील सहित कस्बे की बहुत सी गलियों में लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं। जल जीवन मिशन के ठेकेदार द्वारा कस्बे में फिलहाल कार्य भी बंद किया हुआ है। कस्बे में अभी ओर भी काम होने बाकी है, लेकिन ठेकेदार की उदासीनता के चलते आमजन को खामियाजा उठाना पड़ रहा है। 

इधर सालरखो, कुमार मौहल्ला, कालापाठा बस्ती के लोगों ने बताया कि हर घर नल योजना के तहत पाइप लाइन बिछा कर घर घर नल कनेक्शन भी कर दिए हैं। लेकिन नलों में पानी की सप्लाई शुरू नहीं होने से लोगों को इधर उधर से पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है। दूर दराज के कुओं बावड़ियों से पानी लाते हैं। कस्बेवासियों का कहना है कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत कस्बे में हुए करोड़ों रुपए का कार्य करने के बाद भी लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। कस्बे में करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी कई वार्डों में अभी तक पानी नहीं पहुंचा है। कस्बे की अन्य पाइप लाइनों में बार बार लीकेज की समस्या भी उत्पन्न हो रही है। 

 जलदाय विभाग के अधिकारियों के पास नहीं है जवाब
 जलदाय विभाग के सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता छीपाबड़ौद से फोन पर संपर्क किया लेकिन कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल पाया। कस्बे के कई मौहल्लों में पानी की किल्लत बरकरार है और यहां गर्मी में ओर भी ज्यादा परेशानी लोगों को उठानी पड़ती है। तिलक स्कूल की गली में निवास करने वाले सुनील सोनी, फारूख मंसूरी, अयूब मंसूरी, प्रेम कुम्हार, राजू लुहार, हेमराज ड्रायवर ने बताया कि यहां विभाग ने नल लाईन बिछाकर कनेक्शन तो कर दिए लेकिन 6 माह बीत जाने के बाद भी पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो पाई है। कुएं से पानी भरना पड़ता है और गर्मी में यह सूख जाता है। 

यहां है ज्यादा पानी की किल्लत
सालरखो, मजरा रतनपुरा, कालापाठा बस्ती, तिलक स्कूल गली कुमार मौहल्ला, हरीजन बस्ती, 49 मील कॉलोनी में पीने के पानी की सबसे बड़ी समस्या है जो हमेशा बनी रहती है। बस्तीवासियों का कहना है कि समस्या को लेकर कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई स्थाई हल नहीं निकला है। सालरखो में तकरीबन एक हजार की आबादी है और रतनपुरा में 300 के लगभग ग्रामीण मजदूर वर्ग निवास करते हैं।

Read More जयपुर डिस्कॉम की अपील, पतंग उड़ाते समय सावधानी बरतें, दुर्घटना से बचें

पूरे मौहल्ले में केवल पांच कनेक्शन है जो कि एक दूसरे के नल पर पानी भरकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। ग्राम पंचायत प्रशासन की तरफ से सिर्फ आश्वासन दिया जाता है। नल व पानी नहीं है। 
- विजय कुमार खरे, निवासी, हरनावदाशाहजी। 

Read More कमिश्नरेट का 2024 का लेखा-जोखा : बढ़ता साइबर क्राइम बड़ी चिंता, चोरी-लूट में  कमी

हरनावदाशाहजी ग्राम पंचायत के अन्तर्गत माता की डुंगरी के नीचे बंजारा बस्ती मजरा रतनपूरा है। यहां तो नेता लोग सिर्फ वोट मांगने के समय ही आते हैं। पीने के पानी के लिए दूर दराज जाना पड़ता है। कड़ाके की ठंड में महिलाएं सर पर मटकी रखकर पानी लाने को मजबूर है। पीने के पानी का कोई दूसरा संसाधन नहीं होने के कारण महिलाएं खेतों के कुओं से पानी लाती है। 
- गुड्डू बंजारा, ग्रामीण, तनपूरा।

Read More शीतलहर के कारण जयपुर समेत 19 जिलों में पहली से आठवीं कक्षा तक स्कूलों में छुट्टी, तीन संभागों में बारिश का अलर्ट

हरनावदाशाहजी क्षेत्र में दो वर्ष पहले शुरू हुए जल जीवन मिशन योजना का कार्य तकरीबन पूर्ण होने को है। लेकिन इसका लाभ अभी तक लोगों को नहीं मिला। ग्रामीण क्षेत्र की जनता पीने के पानी के लिए आज भी आस लगाए बैठी है। शीघ्र ही जल जीवन योजना का लाभ सालरखो रतनपूरा के ग्रामीणों को मिले। पिछले वर्ष ग्राम पंचायत प्रशासन के द्वारा एक ट्यूब वेल खुदवाया गया था और उसमें पानी भी पर्याप्त हो गया परंतु पानी पीने योग्य नहीं होने के कारण समस्या जस की तस बनी हुई है। 
 - चंद्रमोहन लववंशी, ग्रामीण, सालरखो । 

गांव में ज्यादातर मजदूर वर्ग निवास करते हैं, जो सर्दी में पीने के पानी को भरने के लिए कुएं पर जाते हैं। जिसके कारण उनकी दिनचर्या प्रभावित होती है। पीने के पानी की समस्या का जल्द समाधान किया जाए। 
- राधेश्याम लोधा, ग्रामीण, सालरखो। 
 
जल जीवन मिशन के तहत ठेकेदार द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं वो अभी अधूरे पड़े हुए हैं। बहुत सी बस्तियों में नल कनेक्शन कर दिए गए और अन्य बस्तियों में अभी कार्य होना बाकी है। ठेकेदार द्वारा फिलहाल काम नहीं किया जा रहा है। जल-जीवन मिशन के तहत ठेकेदार कार्य पूर्ण करें तो ही कस्बेवासियों को राहत मिल पाएगी।
- देवलाल नागर, ग्राम विकास अधिकारी, हरनावदाशाहजी।   

जल्द ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।
- सपना कुमारी, उपखंड अधिकारी, छीपाबड़ौद।  

Post Comment

Comment List

Latest News

जलदाय विभाग में बिना बजट योजनाएं बनाने का खेल, कैसे पूरे होंगे प्रोजेक्ट्स जलदाय विभाग में बिना बजट योजनाएं बनाने का खेल, कैसे पूरे होंगे प्रोजेक्ट्स
विभाग ने इसके निस्तारण के बिना ही 16000 करोड़ से ज्यादा के नए टैंडर निकाल दिए।
गोविंद देवजी मंदिर में हुआ कुंभ जल का वितरण, आज घर बैठे कर सकेंगे स्नान
राष्ट्रीय युवा दिवस पर बरेका में बास्केट बॉल मैच का आयोजन
फेसबुक पर पहचान के बाद क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग के नाम पर हार्डवेयर कारोबारी से 5 लाख की धोखाधड़ी
रोडवेज बस और जीप में टक्कर, 3 लोगों की मौत
मोदी ने किया सोनमर्ग में 6.4 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन
पौष बड़ों का लगा भोग, श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठ कर प्रसादी ग्रहण की