संघ के खीर वितरण कार्यक्रम में युवकों ने की चाकूबाजी

दस लोग घायल, पिता-पुत्र हिरासत में

संघ के खीर वितरण कार्यक्रम में युवकों ने की चाकूबाजी

देर रात पुलिस ने आसपास के इलाके में अतिरिक्त जाब्ता लगाया और वारदात में शामिल अन्य युवकों की तलाश के लिए दबिश शुरू कर दी है। 

जयपुर। करणी विहार थाना इलाके के रजनी विहार में आरएसएस की ओर से शरद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित खीर वितरण कार्यक्रम में कुछ युवकों ने अचानक चाकूबाजी कर दी। हमले में 10 लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ को गंभीर चोट आई है। इसके बाद कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एसएमएस अस्पताल में भिजवाया है।

पुलिस ने वारदात में शामिल नसीब चौधरी और उसके बेटे को हिरासत में लिया है। घायलों से मिलने के लिए मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विधायक गोपाल शर्मा, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी मिलने के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे। देर रात पुलिस ने आसपास के इलाके में अतिरिक्त जाब्ता लगाया और वारदात में शामिल अन्य युवकों की तलाश के लिए दबिश शुरू कर दी है। 

पुलिस ने बताया कि स्वयं सेवक संघ की एक शाखा की ओर से शरद पूर्णिमा का कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में खीर वितरण हो रहा था। इस दौरान अचानक चार पांच युवक आए और दस लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। कुछ लोगों ने हमला करने वाले कुछ लोगों को पकड़ लिया। पुलिस ने घायलों को एसएमएस अस्पताल भिजवाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर लोग इकट्ठे होकर थाने भी गए।
ये हुए घायल : बदमाशों ने लोगों के पेट और छाती पर चाकू से वार किए। सभी घायल आरएसएस की जगदम्बा नगर हीरापुरा शाखा से जुड़े हैं। घायल शंकर बागड़ा, मुरारीलाल, राम पारीक, लाखन सिंह जादौन, पुष्पेंद्र व दिनेश शर्मा एसएमएस में भर्ती है। बाकी चार घायलों को दूसरे अस्पताल में भिजवाया गया है। घायलों ने बताया कि गुरुवार रात शरद पूर्णिमा कार्यक्रम में खीर वितरण हो रही थी। तभी आए बदमाशों ने खीर को लात मारी ओर हमला कर दिया।

Tags: RSS attack

Post Comment

Comment List