आईएनए सोलर में सऊदी अधिकारियों का आगमन, वैश्विक साझेदारी की ओर बड़ा कदम
INA Solar की फैक्ट्री स्थापित करने की संभावनाओं पर विस्तार से हुई चर्चा
राइजिंग राजस्थान में आए सऊदी अरब सरकार के वरिष्ठ अधिकारियो की टीम ने इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड (आईएनए सोलर) की फैक्ट्री का निरिक्षण किया
जयपुर। राइजिंग राजस्थान में आए सऊदी अरब सरकार के वरिष्ठ अधिकारियो की टीम ने इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड (आईएनए सोलर) की फैक्ट्री का निरिक्षण किया। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास जैन ने हुसम एच हज्जर, ऑइल एंड गैस डायरेक्टर, मिनिस्ट्री ऑफ़ इन्वेस्टमेंट एवं अयमान अब्दुल्ला अलमुतलक़, सऊदी इलेक्ट्रिसिटी कंपनी उच्च-स्तरीय डेलीगेट्स का स्वागत किया। सऊदी अरब टीम ने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी एवं सोलर प्रोडट्स की प्रशंसा करी। इस बैठक में सऊदी अरब में सौर पैनल निर्माण के लिए INA Solar की फैक्ट्री स्थापित करने की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। यह चर्चा दोनों के बीच औद्योगिक सहयोग को बढ़ाने और हरित ऊर्जा के क्षेत्र में सशक्त साझेदारी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
चेयरमैन मनीष गुप्ता ने बताया कि आईएनए सोलर, जो अपनी विश्वसनीयता और उच्च गुणवत्ता वाले सोलर पैनल्स के लिए जानी जाती है, अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति बढ़ाने की तैयारी में है। आईएनए सोलर भारत की टॉप 10 सोलर पैनल निर्माताओं में से एक है।
Comment List