युवाओं की उम्मीदों पर सरकार खरा उतरकर दे रही है सरकारी नौकरियों के अवसर : मुख्यमंत्री
सरकारी नौकरियों के अवसर भी प्रदान कर रही है
राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं की उम्मीदों पर खरा उतर रही है और उन्हें सरकारी नौकरियों के अवसर भी प्रदान कर रही है।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि विकसित एवं उत्कृष्ट राजस्थान बनाने में युवा शक्ति की अहम भूमिका होगी। राजकीय सेवाओं में युवाओं को प्रदेश और समाज के जरूरतमंद वर्ग की सेवा करने एवं सकारात्मक परिवर्तन लाने का अवसर प्राप्त होता है। राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं की उम्मीदों पर खरा उतर रही है और उन्हें सरकारी नौकरियों के अवसर भी प्रदान कर रही है।
प्रदेश में नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव
मानसरोवर स्थित टैगोर इंटरनेशनल स्कूल आॅडिटोरियम में शनिवार को प्रथम बार आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव समारोह मुख्यमंत्री शर्मा ने प्रदेश के बीस हजार से अधिक नवनियुक्त राज्य कार्मिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के बाद कहा कि युवा को जब नौकरी मिलती है तो परिवार को आत्मबल की अनुभूति होती है। उन्होंने भी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन किए थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरणा लेते हुए प्रदेश में नियमित रूप से मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव आयोजित किए जाएंगे। राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के संकल्प पत्र के वादे को पूरा करने के लिए इस वर्ष 70 हजार पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। इसके लिए रिक्त पदों एवं सेवानिवृत्ति के बाद रिक्त पदों की कलेण्डर बनाकर भर्तियां आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही खेल प्रतिभाओं को भी आगे बढ़ाने के लिए संभाग स्तर पर खेल सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
Comment List