भजनलाल शर्मा ने ब्रिटेन की कंपनियों के प्रतिनिधियों से की मुलाकात, राजस्थान में निवेश के लिए किया आमंत्रित
कुशल मानव संसाधन की उपलब्धता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की
कुशल मानव संसाधन की उपलब्धता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही आगामी समिट में सहभागिता के लिए सभी को जयपुर पधारने के लिए सादर आमंत्रित किया।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने लंदन दौरे के दौरान आगामी ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट 2024 के तहत लंदन में मैनचेस्टर विश्वविद्यालय और ऑरोरा एनर्जी के प्रतिनिधियों के साथ भेंट की। इस अवसर पर उन्हें राजस्थान में उपलब्ध व्यापक निवेश अवसरों, प्रगतिशील औद्योगिक नीतियों एवं कुशल मानव संसाधन की उपलब्धता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही आगामी समिट में सहभागिता के लिए सभी को जयपुर पधारने के लिए सादर आमंत्रित किया।
इसी तरह सीएम ने यूनाइटेड किंगडम (यूके) यात्रा के दौरान ब्रिटेन की कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्हें राजस्थान में निवेश के लिए अनुकूल नीतियों, आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास, तथा कुशल मानव संसाधन की उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही सभी प्रतिनिधियों को आगामी समिट के लिए जयपुर आने के लिए आमंत्रित किया, जिससे वे राज्य की प्रगति और निवेश संभावनाओं का प्रत्यक्ष अनुभव कर सकें।
Comment List