पूर्ववर्ती सरकार में नियम विरूद्ध हुए भूमि आवंटनों पर हो कार्रवाई : भजनलाल
उपनिवेशन विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे
शर्मा ने वन प्रत्यावर्तन के क्रम में गैर वन भूमि के शीघ्र आवंटन के लिए एक लैण्ड बैंक स्थापित करने के निर्देश भी दिए हैं।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्ववर्ती सरकार के समय नियम विरूद्ध किए गए भूमि आवंटन के मामलों में कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि पयर्टन एवं एग्रो प्रोसेसिंग जैसे प्रोजेक्ट के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन डीम्ड कन्वर्जन के सुसंगत नियम बनाने बनाए जाएं, ताकि वर्तमान में मिल रही कन्वर्जन छूट का दुरूपयोग न हो। शर्मा ने वन प्रत्यावर्तन के क्रम में गैर वन भूमि के शीघ्र आवंटन के लिए एक लैण्ड बैंक स्थापित करने के निर्देश भी दिए हैं। सीएम सीएमओ में राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
पोर्टल पर उपलब्ध हो बड़े भू-भागों की सूची
उन्होंने कहा कि 9 से 11 दिसम्बर 2024 तक जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ हो रहा है। इससे निवेश का नया वातावरण तैयार होगा। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को भूमि आवंटन पोर्टल (आरएएलएएमएस) पर बड़े भू-भागों की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने रेवेन्यू अपीलेट ऑथोरिटी की कार्यप्रणाली की विस्तृत समीक्षा करते हुए इसके सुचारू संचालन के लिए सीएमओ को एक कार्ययोजना प्रेषित करने के निर्देश भी दिए।
Comment List