आंशिक संशोधन के बाद राजस्थान नीट-यूजी काउंसलिंग के तीसरे चरण का अलाटमेंट फिर जारी

छात्रों ने उठाए सवाल, शनिवार को जारी करने के बाद हटा लिया था

आंशिक संशोधन के बाद राजस्थान नीट-यूजी काउंसलिंग के तीसरे चरण का अलाटमेंट फिर जारी

एमबीसी कैटेगरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक 28537, एमबीसी कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 29511 रही।

जयपुर। राजस्थान स्टेट काउंसलिंग कमेटी ने राजस्थान के मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय काउंसलिंग के तृतीय राउंड का सीट अलॉटमेंट आंशिक संशेधनों के साथ पुन: जारी कर दिया। गत शनिवार रात्रि को सीट अलॉटमेंट रिजल्ट राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग बोर्ड ने घोषित किया था, परन्तु रविवार सुबह अपनी वेबसाइट से हटा लिया था।

सोमवार सुबह कुछ आंशिक परिवर्तन के साथ यह प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट को अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर दोबारा अपलोड किया है। इस पर विद्यार्थियों ने सवाल उठाए हैं। पहले सूची जारी की और फिर हटा दी। राजस्थान राज्य स्तरीय 85 प्रतिशत कोटे में सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स के लिए जनरल कैटेगरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक 19294, जनरल कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 19511, ओबीसी कैटेगरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक में 19768, ओबीसी कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 19666, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में बॉयज की क्लोजिंग रैंक 21691, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 21439 रही। एमबीसी कैटेगरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक 28537, एमबीसी कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 29511 रही।

एसटी ट्राइबल एरिया गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 319838:एससी में बॉयज कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 116819 एससी कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 115154, एसटी नॉन ट्राइबल में बॉयज कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 134219 एसटी नॉन ट्राइबल कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 130243, एसटी ट्राइबल एरिया में बॉयज कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 322344, एसटी ट्राइबल एरिया गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 319838 रही।

राज्य स्तर का यह रहा कोटा
राज्य स्तरीय तृतीय काउंसलिंग में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की मैनेजमेंट कोटा सीट्स की क्लोजिंग रैंक जनरल कैटेगरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक 58530, जनरल कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 58078, ओबीसी कैटेगरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक 60447, ओबीसी कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 59465, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में बॉयज की क्लोजिंग रैंक 62929, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 62046 रही। एमबीसी कैटेगरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक 122416, एमबीसी कैटेगरी कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 148502 रही।

Read More ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने की जगह हम समाधान करने में जुटे हैं : बैरवा

एससी में बॉयज कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 443778, एससी कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 460434, एसटी नॉन ट्राइबल में बॉयज कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 301612, एसटी नॉन ट्राइबल कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 315332, एसटी ट्राइबल एरिया में बॉयज कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 1290098 और एसटी ट्राइबल एरिया गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 1305448 रही।
-पारिजात मिश्रा, कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट

Read More सियासत के महाभारत में ‘भीम’ सब पर भारी

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह इस बार उदयपुर में होगा आयोजित राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह इस बार उदयपुर में होगा आयोजित
इस वर्ष 26 जनवरी का गणतंत्र दिवस समारोह जयपुर के स्थान पर उदयपुर में आयोजित होगा
सरकार की नीतियों से करोड़ों लोगों की आर्थिक स्थिति हुई कमजोर : प्रियंका
सभी पुलिसकर्मी आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का करें प्रयास : साहू
कांग्रेस की मजबूत जड़ों के कारण जुड़ रहे कार्यकर्ता, सरकार को मिलकर चेताएंगे : तिवाड़ी
युवा 'विकसित भारत' के संकल्प को पूरा करने में निभाएं भागीदारी : बागड़े
स्लीपर कोच बस की ट्रेलर से टक्कर, 20 यात्री घायल
बंगाल में दुलाला की गोली मारकर हत्या, ममता बनर्जी के थे करीबी सहयोगी