आंशिक संशोधन के बाद राजस्थान नीट-यूजी काउंसलिंग के तीसरे चरण का अलाटमेंट फिर जारी

छात्रों ने उठाए सवाल, शनिवार को जारी करने के बाद हटा लिया था

आंशिक संशोधन के बाद राजस्थान नीट-यूजी काउंसलिंग के तीसरे चरण का अलाटमेंट फिर जारी

एमबीसी कैटेगरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक 28537, एमबीसी कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 29511 रही।

जयपुर। राजस्थान स्टेट काउंसलिंग कमेटी ने राजस्थान के मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय काउंसलिंग के तृतीय राउंड का सीट अलॉटमेंट आंशिक संशेधनों के साथ पुन: जारी कर दिया। गत शनिवार रात्रि को सीट अलॉटमेंट रिजल्ट राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग बोर्ड ने घोषित किया था, परन्तु रविवार सुबह अपनी वेबसाइट से हटा लिया था।

सोमवार सुबह कुछ आंशिक परिवर्तन के साथ यह प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट को अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर दोबारा अपलोड किया है। इस पर विद्यार्थियों ने सवाल उठाए हैं। पहले सूची जारी की और फिर हटा दी। राजस्थान राज्य स्तरीय 85 प्रतिशत कोटे में सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स के लिए जनरल कैटेगरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक 19294, जनरल कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 19511, ओबीसी कैटेगरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक में 19768, ओबीसी कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 19666, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में बॉयज की क्लोजिंग रैंक 21691, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 21439 रही। एमबीसी कैटेगरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक 28537, एमबीसी कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 29511 रही।

एसटी ट्राइबल एरिया गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 319838:एससी में बॉयज कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 116819 एससी कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 115154, एसटी नॉन ट्राइबल में बॉयज कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 134219 एसटी नॉन ट्राइबल कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 130243, एसटी ट्राइबल एरिया में बॉयज कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 322344, एसटी ट्राइबल एरिया गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 319838 रही।

राज्य स्तर का यह रहा कोटा
राज्य स्तरीय तृतीय काउंसलिंग में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की मैनेजमेंट कोटा सीट्स की क्लोजिंग रैंक जनरल कैटेगरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक 58530, जनरल कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 58078, ओबीसी कैटेगरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक 60447, ओबीसी कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 59465, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में बॉयज की क्लोजिंग रैंक 62929, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 62046 रही। एमबीसी कैटेगरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक 122416, एमबीसी कैटेगरी कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 148502 रही।

Read More भजनलाल शर्मा ने गार्सेटी से की मुलाकात, निवेश के लिए किया आमंत्रित

एससी में बॉयज कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 443778, एससी कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 460434, एसटी नॉन ट्राइबल में बॉयज कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 301612, एसटी नॉन ट्राइबल कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 315332, एसटी ट्राइबल एरिया में बॉयज कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 1290098 और एसटी ट्राइबल एरिया गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 1305448 रही।
-पारिजात मिश्रा, कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट

Read More लोहे के खंभे बने यमदूत, दहशत का माहौल

Post Comment

Comment List

Latest News

रोडवेज का विशेष चेकिंग अभियान, बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए 9 यात्री रोडवेज का विशेष चेकिंग अभियान, बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए 9 यात्री
कोटा से झालावाड़ की बस में 5 सवारी और सांवरिया सेठ से झालावाड़ जा रही बस में 4 सवारी बिना...
सफाईकर्मियों की राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका, उनका कल्याण राज्य सरकार की प्राथमिकता: भजनलाल शर्मा
गुजरात के वकील ने खड़ी की फेक कोर्ट, जज बनकर कई फैसले दिए, पुलिस ने किया गिरफ्तार
हर पर्यटन स्थल पर होनी चाहिए ब्रेल लिपि ब्रोशर सुविधा
Brics Summit: रूस में भारत के पास ओआईसी का बदला लेने का मौका
जोधपुर में फिजिशियन महाकुंभ 26 अक्टूबर से
समस्या है कूड़े के पहाड़ों का निस्तारण