हाथरस में भोलेबाबा सत्संग भवन में भगदड़, 100 से अधिक लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में एक सत्संग कार्यक्रम के दौरान भगदड़ होने से 100 से अधिक मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गये।
हाथरस। उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में एक सत्संग कार्यक्रम के दौरान भगदड़ होने से 100 से अधिक मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गये। एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पड़ोसी जिले हाथरस में भगवान शिव के सत्संग कार्यक्रम के दौरान भगदड़ होने से कई लोगों की मृत्यु हुई है, जिनके शव यहां मेडिकल कालेज भेजे गये हैं। उन्होने घायलों के बारे में अनभिज्ञता जाहिर करते हुये कहा कि यहां 27 शव पहुंचे है, जिसमें 24 महिलायें, दो बच्चे और एक पुरुष शामिल है जिनकी शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। इससे ज्यादा की जानकारी उन्हें नहीं है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार तहसील में मुगलगढ़ी नेशनल हाइवे पर फुलरई गांव में मानव मंगल मिलन सदभावना समागम समिति नामक संस्था ने सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें बड़ी तादाद में श्रद्धालु एकत्र हुये थे। कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मचने से कई लोग हताहत हुये। उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या 50 से ज्यादा होने की आशंका है। कई हताहतों को हाथरस के अलावा एटा और अलीगढ जिले में शिफ्ट किया गया है। मरने वालों में महिलाओं की संख्या सर्वाधिक है।
Comment List