अचार फैक्ट्री पर कार्रवाई कर 3200 किलो अचार-मुरब्बा किया जब्त

1500 किलो नकली घी पकड़ा, इंदौर से लाकर जयपुर में बेचा जा रहा था

अचार फैक्ट्री पर कार्रवाई कर 3200 किलो अचार-मुरब्बा किया जब्त

मौके पर एक प्लास्टिक के ड्रम में लगभग 100 किलो कैर का अचार रखा हुआ था, जिसमें फफूंद लगी हुई थी, इसे नष्ट करवाया गया।

जयपुर। चिकित्सा विभाग की खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को मालवीय नगर इंडस्ट्रियल एरिया में अपेक्स सर्किल के पास श्रीनाथ अचार फेक्ट्री पर कार्रवाई कर करीब 3200 किलो अचार-मुरब्बा जब्त किया गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि आंवला-मुरब्बा के 18-18 किलो के 81 टिन और लाल मिर्च अचार के 15-15 किलो के 120 टिन मौके पर रखे हुए थे। विक्रेता ने बताया कि इन्हें हाथरस से खरीद कर लाया गया था लेकिन इन पर किसी प्रकार की कोई निर्माण तिथि, निर्माता का नाम आदि सूचना अंकित नहीं थी। नमूने लेने के बाद माल को सीज किया गया। फैक्ट्री में लाल मिर्च पाउडर के 10 बैग मिले, जिनमें 500 किलो लाल मिर्च पाउडर रखा हुआ था, जो अचार बनाने के काम लिया जा रहा था। इस मिर्च पाउडर की गुणवत्ता में कमी का अंदेशा होने पर नमूना लेने के बाद लाल मिर्च पाउडर को भी सीज किया गया। मौके पर एक प्लास्टिक के ड्रम में लगभग 100 किलो कैर का अचार रखा हुआ था, जिसमें फफूंद लगी हुई थी, इसे नष्ट करवाया गया।

यहां पकड़ा नकली घी 
अन्य कार्रवाई में 1500 किलो नकली घी पकड़ा गया। अतिरिक्त आयुक्त ने बताया कि इंटरसिटी ट्रैवल्स, पोलो विक्ट्री पर खाद्य विभाग की टीम पहुंची। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेश चेजारा एवं रतन गोदारा मौके पर पहुंचे तो पाया कि 1500 किलो नकली घी जिसकी कीमत 290 रुपए किलो है।  इंदौर में बनवाकर श्रीराम मिल्क फूड द्वारा जयपुर में झोटवाड़ा रोड स्थित पिंक सिटी टावर में मंगवाया गया था। इसे जयपुर शहर में बेचा जाना था। यह नकली घी ट्रैवल्स बसों से मंगवाया जा रहा था। नकली घी को सीज किया गया है। 

Post Comment

Comment List

Latest News