दूषित मिल्क केक करवाया नष्ट, मिठाइयों के लिए नमूने
कृत्रिम रंगों का प्रयोग नहीं करने की हिदायत दी गई
खाद्य सुरक्षा अधिकरी सिंधी ने यह भी बताया कि सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाया गया है।
चाकसू। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के एक दल ने चाकसू में रविवार को विभिन्न मिठाई विक्रेताओं की दुकानों पर नमूने लेकर दूषित मिठाइयां नष्ट करवाई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक सिंधी के अनुसार चाकसू के खंडेलवाल मिष्ठान भंडार श्री जोधपुर मिष्ठान भंडार फागी मोड से विभिन्न मिठाइयों के नमूने लिए गए।
वहीं जोधपुर स्वीट्स कोटखावदा मोड से नमूने लिए और यहां दूषित मिल्क केक नष्ट करवाया गया। यहां दल को सफाई की व्यवस्था भी अत्यंत दयनीय मिली। दुकान मालिक को भविष्य में सफाई और सुधार के लिए पाबंद किया गया। इसी प्रकार भगवती जोधपुर मिष्ठान भंडार मोड चाकसू से नमूने लिए गए। ओम सती जोधपुर मिष्ठान भंडार कोथून मोड पर नमूने लेने के साथ ही 50 किलो पुरानी मिठाइयां नष्ट करवाई गई।
खाद्य सुरक्षा अधिकरी सिंधी ने यह भी बताया कि सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाया गया है। मिठाई विक्रेताओं को स्वच्छता रखने एवं कृत्रिम रंगों का प्रयोग नहीं करने की हिदायत दी गई है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश नागर भी दल में शामिल थे।
Comment List