11 बीघा भूमि पर बसा रहे थे तीन अवैध कॉलोनी, JDA ने किया ध्वस्त
जेडीए के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का नियमानुसार खर्चा-वसूली की जाएगी
जोन-12 ग्राम खोरा दौलतपुरा रोड पैंथर स्टेडियम के पास करीब 4 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति के अवैध कॉलोनी बसाने के लिए किए गए निर्माणों को व ग्रेवल की सड़कों को ध्वस्त किया गया।
जयपुर। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने जोन-12 में निजी खातेदारी की करीब 11 बीघा कृषि भूमि पर अवैध रूप से बसा रहे तीन कॉलोनियों के निर्माणों को ध्वस्त किया है।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जोन-12 ग्राम खोरा बीसल से जयरामपुरा रोड गैस लाइन के पास में करीब तीन बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति के एवं बिना भू-रूपान्तरण करवाए भूमि को समतल कर ‘ओम वाटिका-25’ के नाम से विगत दिवसों में मौका पाकर फार्म हाउस योजना के लिए मिट्टी-ग्रेवल की सड़कें, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माणों को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया। जोन-12 बैनाड़ रोड झोटवाड़ा ग्राम बोयतावाला में करीब 4 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति के भूमि को समतल कर प्रेम नगर के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के लिए किए गए निर्माणों को ध्वस्त किया गया। जोन-12 ग्राम खोरा दौलतपुरा रोड पैंथर स्टेडियम के पास करीब 4 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति के अवैध कॉलोनी बसाने के लिए किए गए निर्माणों को व ग्रेवल की सड़कों को ध्वस्त किया गया। जेडीए के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का नियमानुसार खर्चा-वसूली की जाएगी।
Comment List