तीन लाख से ज्यादा प्रशंसक जुटे मरीन ड्राइव पर
मुम्बई में तिरंगे और ट्रॉफी साथ निकली विक्ट्री परेड
टी-20 विश्वकप विजेता टीम को देखने का जुनून प्रशंसकों पर इतना था कि बारिश के बावजूद सड़क के बीच और दोनों किनारों पर छाते और तिरंगा लहराते देखे गए।
नई दिल्ली/मुम्बई। टी-20 विश्वकप जीतने के बाद गुरुवार को सुबह स्वदेश लौटी भारतीय क्रिकेट टीम का भव्य स्वागत हुआ। देश ने अपने लाडलों को सिर माथे पर बिठा लिया। मुम्बई में लाखों की संख्या में प्रशंसकों की भारी भीड़ के बीच खिलाड़ियों ने विजय रथ (ओपन रूफ बस में) सवार होकर तिरंगे लहराते और ट्रॉफी के साथ नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक विजय यात्रा निकाली। इस समय मरीन ड्राइव पर तीन लाख से ज्यादा लोग जुटे।
बारिश के बावजूद उत्साह का सैलाब
टी-20 विश्वकप विजेता टीम को देखने का जुनून प्रशंसकों पर इतना था कि बारिश के बावजूद सड़क के बीच और दोनों किनारों पर छाते और तिरंगा लहराते देखे गए। बाद में वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया का सम्मान किया गया। इससे पहले दिल्ली में टीम के सदस्यों ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
Comment List