विद्यार्थियों को बेहतर पढ़ाई के लिए वितरित की जा रही है पुस्तक : दिलावर
किरोडी लाल मीणा के इस्तीफे को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक बड़ा संगठन है और इसमें छोटी-छोटी बातें चलती रहती है। शीर्ष स्तर पर इस मामले को गंभीरता से देखा जा रहा है।
जयपुर। विद्यालय खुलने के प्रथम सप्ताह में समारोहपूर्वक निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जा रहा हैं। राज्य स्तरीय पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह कार्यक्रम का शुभारम्भ शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आतिथ्य में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में किया गया। दिलावर ने कहा कि भारत में रहने वाले सभी लोग हिंदू और भारतीय हैं, चाहे वह आदिवासी हो, चाहे कोई भी हो। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को बेहतर पढ़ाई के लिए यह पुस्तक वितरित की जा रही है। किरोडी लाल मीणा के इस्तीफे को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक बड़ा संगठन है और इसमें छोटी-छोटी बातें चलती रहती है। शीर्ष स्तर पर इस मामले को गंभीरता से देखा जा रहा है।
कार्यक्रम में शासन सचिव कृष्ण कुणाल एवं राज्य स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद पंचायत स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शुरू किया, जिसमें संभागी के रूप में पीईईओ/यूसीईईओ क्षेत्र के समस्त विद्यालयों के विद्यार्थी, अभिभावक, जनप्रतिनिधि एवं एसएमसी/एसडीएमसी सदस्य उपस्थित रहे। समारोह में वितरित पाठ्य पुस्तकों के वितरण की प्रविष्टि शाला दर्पण के एफटीबी मॉड्यूल में की गई।
Comment List