NEET UG Exam : सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, कोर्ट ने माना- पेपरलीक हुआ है, अगली सुनवाई गुरूवार को होगी
लेकिन 2 स्टूडेंट्स की गड़बड़ी की वजह से पेपर रद्द नहीं किया जा सकता
सुप्रीम कोर्ट द्वारा नीट पेपरलीक पर अगली सुनवाई गुरूवार को की जाएगी।
नई दिल्ली। नीट परीक्षा में कथित गड़बड़ियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने कहा था कि पहले हम परीक्षा में कथित गड़बड़ियों को लेकर आई हुई शिकायतों को सुनेंगे। इसके बाद एनटीए का पक्ष सुना जाएगा। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की बेंच मामले में सुनवाई कर रही है।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा नीट पेपरलीक पर अगली सुनवाई गुरूवार को की जाएगी।
शिकयात पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने माना कि पेपरलीक हुआ है लेकिन साथ में ही कोर्ट ने ये भी स्पष्ट किया कि 2 लोगों की गड़बड़ी की वजह से पेपर रद्द नहीं किया जा सकता। सुप्रीम कोर्ट आज अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है जिसमें रि-एग्जाम को लेकर भी याचिका दायर की हुई है।
सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि पेपरलीक तो हुआ है लेकिन इसका स्तर देखा जाएगा कि कितना व्यापक यह लीक हुआ है। अगर सिर्फ एक दो ऐसे केस है तो पूरे पेपर को रद्द नहीं किया जा सकता।
गौरतलब है कि नीट यूजी की काउंसलिंग को शनिवार, 06 जून को स्थगित कर दिया गया था।
Comment List