दशहरे की निपटी, भुगतान की रामलीला उलझी

9 माह बाद भी नहीं हुआ आर.के. पुरम् रामलाीला का भुगतान

दशहरे की निपटी, भुगतान की रामलीला उलझी

आयोजक लगा रहे निगम अधिकारियों के चक्कर।

कोटा। नगर निगम कोटा उत्तर व दक्षिण की ओर से अक्टूबर 2023 में आयोजित दशहरा मेला और उस दौरान आयोजित रामलीला तो निपट चुकी है। लेकिन उसके 9 माह बाद अभी तक भी एक रामलीला मंडली का भुगतान तक नहीं हुआ है। नगर निगम की ओर से आयोजित दशहरा मेले के दौरान कोटा उत्तर व दक्षिण क्षेत्र में करीब आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर रामलीलाओं का मंचन किया गया। हालांकि शुरुआत में अधिकारी रामलीला आयोजन के पक्ष में नहीं थे। लेकिन पार्षदों व मेला आयोजन समिति के विरोध के चलते एनवक्त पर रामलीला मंचन की स्वीकृति जारी की गई। 

अभी तक नहीं हुआ भुगतान, लगा रहे चक्कर
आदर्श नवयुवक रामलीला समिति निमोदा हरिजी  दीगोद के अध्यक्ष किशन गोपाल गोचर ने बताया कि नगर निगम की ओर से दिए गए दिशानिर्देशानुसार समिति की ओर से आर.के. पुरम् में 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2023 तक रामलीला का मंचन किया गया। रामलीला समाप्त हुए 9 महीने हो गए हैं। लेकिन अभी तक भी रामलीला मंचन का भुगतान निगम की ओर से नहीं किया गया है। जबकि अन्य आयोजन कर्ताओं को निगम की ओर से निर्धारित राशि 3 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है। गोचर ने बताया कि उन्होंने जिला कलक्टर, निगम आयुक्त, मेला समिति अध्यक्ष और महापौर सभी को कई बार लिखित में पत्र दे दिए। 3 लाख रुपए के भुगतान के लिए निगम में काफी समय से चक्कर काट रहे हैं।  लेकिन अधिकारी भुगतान ही नहीं कर रहे। जबकि रामलीला के कलाकार उनसे राशि की डिमांड कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें निगम से राशि मिलेगी तभी तो वे कलाकारों को भुगतान करेंगे। 

गणेश स्थापना 17 से पहले होगी
इधर इस साल होने वाले दशहरा मेले के लिए गणेश स्थापना 17 जुलाई से पहले होगी। 17 जुलाई को देव शयनी एकादशी है। उससे पहले मेले की गणेश स्थापना की जानी है। जिससे देव शनन के चार माह के भीतर भी मेले से संबंधित तैयारी या आयोजन किए जा सकें। निगम अधिकारियों का कहना है कि अभी तक गणेश स्थापना की तारीख तय नहीं हुई है। 

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता
पिछले साल दशहरा मेला शुरु होने से पहले ही  विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई थी। दशहरा मेले की शुरुआत 15 अक्टूबर को हुई थी। लेकिन आचार संहिता 9 अक्टूबर को ही लागू हो गई थी। ऐसे में पहले जहां मेले  का आयोजन मेला समिति के हाथ में था वहीं आचार संहिता लगते ही आयोजन अधिकारियों के हाथों में चला गया।

Read More हेमसिंह शेखावत ने की यंग ब्रिगेड सेवादल के जिलाध्यक्षों की घोषणा 

आचार संहिता में पोस्टर विमोचन का अडंगा
वार्ड 30 आर.के. पुरम् के पार्षद मोहनलाल नंदवाना का कहना है कि आयोजन समिति द्वारा उनके वार्ड में ही रामलीला का मंचन किया गया। रामलीला पूरी की गई लेकिन उनका भुगतान नहीं किया जा रहा है। आयोजक जब उनसे मिले तो उन्होंने निगम अधिकारियों से चर्चा की। अधिकारियों का कहना है कि आयोजन समिति द्वारा विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान रामलीला शुरू होने से पहले उसका पोस्टर विमोचन कांग्रेस नेत्री से करवाया था। जिसकी शिकायत निगम में हुई है। आचार संहिता उल्लंघन करने के कारण भुगतान अटका हुआ है। पार्षद का कहना है कि जब अधिकारियों से आचार संहिता संबंधी कोई रिपोर्ट या जांच में दोषी पाए जाने की रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली जा रही है तो वे उस बारे में कुछ नहीं कह रहे हैं। जबकि समिति के कलाकार जरा सी राशि के लिए निगम के चक्कर लगाकर परेशान हो रहे हैं। पार्षद नंदवाना का कहना है कि पोस्टर का विमोचन आयोजन से पहले हो गया था। आयोजन स्थल पर भी नहीं हुआ था। उसके बाद भी इस तरह का बहाना बनाकर कलाकारों का भुगतान रोकना गलत है।  इधर निगम अधिकारियों का कहना है कि आचार संहिता उल्लंघन के आरोप के कारण ही भुगतान अटका हुआ है। अभी तक उसका कोई निर्णय नहीं हुआ है। जब तक कोई निर्णय नहीं होगा भुगतान किया जाना संभव नहीं है। इसके अलावा अन्य सभी का भुगतान किया जा चुका है। 

Read More संयुक्त रूप से खोले लॉकर को बिना जानकारी दिए बंद करने पर केनरा बैंक पर 45 लाख हर्जाना

Post Comment

Comment List

Latest News

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल  महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल 
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि राज्य विधानसभा के 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए लगभग 11...
हेमसिंह शेखावत ने की यंग ब्रिगेड सेवादल के जिलाध्यक्षों की घोषणा 
शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, 426.85 अंक गिरा सेंसेक्स  
भजनलाल शर्मा ने मोदी से की मुलाकात, दीपवली की दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में की एक युवक की हत्या
प्रदेश में एक नंवबर का अवकाश घोषित
उत्कल साहू ने दीपावली की दी शुभकामनाएं, प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध