कैप्टन अंशुमन सिंह के परिवार से मिले राहुल गांधी, अंशुमन की मां बोली- अग्निवीर योजना बंद होनी चाहिए
3 दिन पहले मिला था कीर्ति चक्र
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज उत्तरप्रदेश दौरे पर है। जहां उन्होने शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह के परिजनों से मुलाकात की।
लखनऊ। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज उत्तरप्रदेश दौरे पर है। जहां उन्होने शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह के परिजनों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद अंशुमन सिंह की मां मंजू देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश में अग्निवीर योजना बंद होनी चाहिए।
शहीद कैप्टन अंशुमन की मां ने कहा कि मैं सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन करूंगी कि अग्निवीर योजना बंद कर दें। 4 साल की अग्निवीर योजना ठीक नहीं है। फौजियों को पेंशन, कैंटीन और बाकी सुविधाएं मिलनी चाहिए।
3 दिन पहले मिला था कीर्ति चक्र
शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह को मरणोपरांत 3 दिन पहले कीर्ति चक्र दिया गया था। कार्यक्रम को आयोजन राष्ट्रपति भवन में किया गया था जहां उनकी मां मंजू देवी और पत्नी यह सम्मान लेने पहुंचे थे।
Comment List