अंतरिम बजट की एक भी घोषणा पूरी नहीं हुई, पर्ची सरकार ने कोई काम नहीं किया: डोटासरा
ये दिशाहीन सरकार है, पर्ची की सरकार है
डोटासरा ने कहा कि दिल्ली से कोई पर्ची आएगी तो काम करेंगे, नहीं तो पुरानी सरकार की योजनाओं की समीक्षा करते रहेंगे।
जयपुर। बजट पेश होने से पहले पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने भजनलाल सरकार को फेल सरकार बताते हुए कहा कि पिछले अंतरिम बजट की घोषणाएं ही अभी पूरी नहीं हो पाई हैं।
एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने कहा कि अंतरिम बजट की जिन घोषणाओं की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी हो चुकी हैं, उनको भी ये पूरा कर लेंगे तो हम मान लेंगे की इन्होंने कुछ काम किया है। हमारे समय की बजट घोषणाओं को समीक्षा के नाम पर रोक लिया। अंतरिम बजट में 950 करोड़ की सड़कें मंजूर की थीं, लेकिन अभी तक सड़कें नहीं बन पाई हैं। ये दिशाहीन सरकार है, पर्ची की सरकार है। दिल्ली से कोई पर्ची आएगी तो काम करेंगे, नहीं तो पुरानी सरकार की योजनाओं की समीक्षा करते रहेंगे। एक दूसरे की जासूसी करने वाले ये लोग जनता के लिए कुछ काम नहीं करेंगे।
Comment List