Rajasthan Budget : रात 12 बजे से छपेगी बजट की प्रतियां, सीएम बोले- हमारा संकल्प - 'आपणो अग्रणी राजस्थान'
राजस्थान विधानसभा में बुधवार को पेश किए जाने वाले बजट की प्रतियां मंगलवार की रात 12 बजे से छपना शुरू होगी।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में बुधवार को पेश किए जाने वाले बजट की प्रतियां मंगलवार की रात 12 बजे से छपना शुरू होगी। इसके लिए सचिवालय के मुख्य भवन में दो कमरों में मशीनें लगाई गई है। कमरों के आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है। दोनों कमरों में अधिकृत अधिकारियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार करीब 450 प्रतियां छापी जाएगी। ये करीब पांच घंटों में छप कर तैयार होगी।
सीएम भजनलाल ने कहा- हमारा संकल्प - 'आपणो अग्रणी राजस्थान'
सीएम भजनलाल शर्मा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "हमारा संकल्प - 'आपणो अग्रणी राजस्थान' राजस्थान के बजट 2024-25 के सदन में प्रस्तुत होने के पूर्व राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी से आत्मीय भेंट हुई। निःसंदेह, राजस्थान सरकार का यह बजट 'समृद्ध राजस्थान - विकसित राजस्थान' की संकल्पना की आधारशिला सिद्ध होगा।"
Comment List