हीरापुरा बस टर्मिनल पर 15 अगस्त से होगा बसों का संचालन शुरू
15 अगस्त से सिंधीकैम्प से अजमेर की ओर जाने वाली रोडवेज की 25 प्रतिशत बसें हीरापुरा बस टर्मिनल होते हुए अजमेर के ल्एि संचालित होगी।
जयपुर। राजस्थान राज्य बस टर्मिनल विकास प्राधिकरण की ओर से हीरापुरा (अजमेर रोड) पर बनाए गए बस टर्मिनल से 15 अगस्त से बसों का संचालन शुरू होगा। इसको लेकर परिवहन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रेया गुहा ने संबंधित अधिकारियों को तैयारियां करने और जेसीटीएसएल प्रबंधन को शहर के विभिन्न हिस्सों से हीरापुरा के लिए अपनी सिटी ट्रांसपोर्ट सेवाओं के विस्तार के निर्देश दिए।
परिवहन मुख्यालय पर हीरापुरा बस टर्मिनल के संचालन को लेकर यातायात पुलिस, जेसीटीसएल, परिवहन, रोडवेज के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने इस संबंध में सभी हितधारक विभागों से तैयार रोडमैप पर कार्य कर सभी जरुरी मूलभूत व्यवस्था करने के निर्देश दिए। गुहा ने कहा कि जेडीए अधिकारियों को यात्रियों की सुविधा और बसों के संचालन के लिए टिकिट विंडो, छाया के लिए शेड, पेयजल एवं शोचालयों सहित सभी बुनियादी सुविधाएं तय समय में विकसित करने के निर्देश दिए। हीरापुरा से पहली रोडवेज की बस सुबह 6.50 बजे रवाना होगी।
25 प्रतिशत रोडवेज की बसें होगी संचालित
15 अगस्त से सिंधीकैम्प से अजमेर की ओर जाने वाली रोडवेज की 25 प्रतिशत बसें हीरापुरा बस टर्मिनल होते हुए अजमेर के ल्एि संचालित होगी। यह सभी बसें सिंधी कैम्प से चलकर हीरापुरा बस टर्मिनल होते हुए अजमेर जाएगी। इसके साथ ही इस मार्ग पर संचालित होने वाली सभी स्टेट कैरीज एवं लोकपरिवहन सेवा की बसों का संचालन भी हीरापुरा बस टर्मिनल से ही किया जाएगा।
Comment List