VMOU में जुलाई 2024 सत्र् हेतु प्रवेश प्रक्रिया की पहल, शिक्षा से वंचित सभी वर्ग हेतु घर बैठे उच्च शिक्षा प्राप्त करने का स्वर्णीम अवसर
राज्य सरकार द्वारा बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना में पूर्णभरण द्वारा निःशुल्क शिक्षा
जयपुर क्षेत्रीय केन्द्र के निदेशक डॉ. अकबर अली ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न स्नातक, स्नात्कोतर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में प्रवेश जारी है।
जयपुर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( नेक ) से ए ग्रेड प्राप्त वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा जुलाई 2024 सत्र में प्रवेश प्रारम्भ कर दिए गए है। प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई रखी गई है।
जयपुर क्षेत्रीय केन्द्र के निदेशक डॉ. अकबर अली ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न स्नातक, स्नात्कोतर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में प्रवेश जारी है। साथ ही एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त एमबीए दो वर्षीय पाठ्यक्रम में बिना प्रवेश परीक्षा के माध्यम से मेरिट के आधार पर सीधे प्रवेश दिया जा रहा है। जिसका लाभ विभिन्न बैंकों/कम्पनियों/निगम एवं राज्य/केन्द्र सरकार के कार्मिकों सहित निजी व्यवसायी , विद्यार्थियों एवं महिलाओं को प्राप्त होगा। एम.बी.ए. की प्रवेश योग्यता 50 प्रतिशत अंको के साथ किसी भी विषय में स्नातक अथवा स्नातकोत्तर उर्तीण रखी गई है। किन्तु 3 वर्षीय प्रबन्धकीय/पर्येवेक्षीय/व्यावसायिक अनुभव प्राप्त अभ्यार्थियों के लिए स्नातक में 50 प्रतिशत की बाध्यता नहीं है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कैलाश सोढ़ानी ने बताया कि राजस्थान सरकार की दूरस्थ बालिका शिक्षा योजना के अन्र्तगत सभी छात्राओं/महिलाओं को विश्वविद्यालय के किसी भी पाठ्यक्रम को उर्तीण करने पर निर्धारित प्रक्रिया के तहत शुल्क वापसी का प्रावधान है, तथा एससी/ एसटी वर्ग को समाज कल्याण विभाग की योजना में शुल्क वापसी की सुविधा (छात्रवृति के माध्यम से ) द्वारा निःशुल्क शिक्षा का लाभ भी दिया जाता है।
Comment List