Supreme Court से केजरीवाल को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत
अभी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे केजरीवाल
दिल्ली शराब नीति में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है।
नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है।
इसके साथ ही कोर्ट ने यह मामला बड़ी बेंच को भेज दिया है। अब इस मामले पर बड़ी बेंच सुनवाई करेगी। बड़ी बेंच की सुनवाई तक केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी गई है।
केजरीवाल के मामले में बड़ी बेंच में 3 जजों की नियुक्ति मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ करेंगे। इसके अलावा कोर्ट ने टिप्पणी की है कि केजरीवाल सीएम पद छोड़ेंगे या नहीं ये उनका फैसला है।
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल अभी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे क्योंकि केजरीवाल को ईडी केस में अंतरिम जमानत दी गई है, लेकिन सीबीआई केस में उनकी रिहाई नहीं हो पाएंगी।
Comment List