अक्षय कुमार ने 'गरम मसाला' को बताया करियर की सबसे कठिन फिल्म
फिल्म इंडस्ट्री में आये हुए साढ़े तीन दशक हुए
अक्षय कुमार ने बताया कि निर्देशक प्रियदर्शन उनसे लंबे-लंबे शॉट लेते थे, जिसको करते समय वह हांफने लगते थे।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने फिल्म 'गरम मसाला' को अपने करियर की सबसे कठिन फिल्म बताया है। अक्षय कुमार को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुए साढ़े तीन दशक हो गए हैं। अक्षय ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। अक्षय इन दिनों फिल्म सरफिरा को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच उन्होंने अपने करियर की सबसे कठिन फिल्म को लेकर बात की है। अक्षय ने फिल्म 'गरम मसाला' को अपने करियर की सबसे कठिन फिल्म बताया है।
अक्षय कुमार ने बताया कि निर्देशक प्रियदर्शन उनसे लंबे-लंबे शॉट लेते थे, जिसको करते समय वह हांफने लगते थे। वह एक लड़की से बात कर रहे होते हैं, अचानक उन्हें दूसरी लड़की से बात करना पड़ जाता था । इस दौरान दूसरे से मिलते वक्त उनका किरदार भी बदलता जाता है। फिल्म गरम मसाला की शूटिंग मेरे लिए किसी नाटक के जैसी थी, क्योंकि एक समय में कई किरदार एक साथ अभिनय करते थे। इस वजह से यह मेरे लिए यह सबसे कठिन फिल्म लगती है।
Comment List