मंत्री के निर्देश के बाद जेडीए ने शुरू की कार्रवाई, पहले दिन हटाए 150 अतिक्रमण
गोपालपुरा मोड़ से त्रिवेणी पुलिया तक जेडीए की कार्रवाई
दुकानों, मकानों के आगे अत्यधिक लम्बाई में बने चबूतरें, सीढ़ियां, रैम्प, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अतिक्रमणों को जेसीबी की सहायता से हटवाया गया।
जयपुर। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के निर्देश के बाद जेडीए ने सड़क सीमा में किए गए अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई शुरू की।
पहले दिन जेडीए दस्ते ने गोपालपुरा मोड़ से त्रिवेणी पुलिया तक रोड़ के दोनों तरफ करीब तीन कि.मी. तक के दायरे में 150 अतिक्रमणों को हटवाया। जेडीसी मंजू राजपाल ने बताया कि जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने 15 से 30 जुलाई तक विभिन्न जोन में अतिक्रमण चिन्हिंत किया है।
पहले दिन गोपालपुरा मोड़ से त्रिवेणी पुलिया तक रोड के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को दुकानों, मकानों के आगे अत्यधिक लम्बाई में बने चबूतरें, सीढ़ियां, रैम्प, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अतिक्रमणों को जेसीबी की सहायता से हटवाया गया।
Comment List