पुलिस थाना महेश नगर जयपुर दक्षिण की बड़ी कार्रवाई, मोबाईल चोरी करने वाली खट-खट गैंग का पर्दाफाश
तीन शातिर बदमाश गिरफतार
अभियुक्त सिग्नल पर गाड़ियों को रूकवाकर गाडियों के गेट वाले शीशों पर दोनो तरफ से खट-खट कर वाहन चालको का ध्यान भटकाकर गाड़ियों में से पर्स, मोबाईल और अन्य सामान निकाल लेते है।
जयपुर। शहर के महेश नगर थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगत आनन्द ने बताया कि परिवादिया शमुक्ता भारद्वाज ने रिपोर्ट दी कि 21 जून को मैं अपने आफिस से घर के लिये रवाना हुई, रास्ते में रिद्धी सिद्धी चौराहे पर लाल बत्ती होने पर कार रोकी। तभी दो लोगों ने गाड़ी के दोनों तरफ के गेटों के शीशों पर खट-खट कर गेट खुलवाया और गेट खोलने पर गाड़ी के नीचे पावं आने की बात कहकर दुसरी तरफ से गाड़ी के अन्दर रखा हुआ मोबाइल चोरी कर लिया।
इस रिपोर्ट पर गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की। मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि त्रिवेणी पुलिया की तरफ से आने वाले वाहनों को बत्ती के पास रुकवाकर तांका झांकी करते हुए तीन लड़के दिखायी दे रहे है, जिनको प्रकरण की फुटेज से मिलान किया गया, तो एक शक्स प्रकरण मोबाइल चोरी करने में शामिल होना पाया गया। इस पर टीम ने तीन जनों को पकड़ लिया।
तरीका वारदात
अभियुक्त सिग्नल पर गाड़ियों को रूकवाकर गाडियों के गेट वाले शीशों पर दोनो तरफ से खट-खट कर वाहन चालको का ध्यान भटकाकर गाड़ियों में से पर्स, मोबाईल और अन्य सामान निकाल लेते है।
गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद अयाज, मोहम्मद शादाब लिसाडी और गुलफाम उर्फ गुल्लू तीनों मेरठ उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। हाल में तीनों श्याम नगर में रह रहे है।
Comment List