बड़ी बड़ी बातें नहीं कर केन्द्र आतंकियों के खिलाफ करें सख्त कार्यवाही: डोटासरा
आतंकियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की
डोटासरा ने कहा कि ऐसी आतंकी हमलों की संख्या काफी बढ़ गई है। केंद्र सरकार इस मामले में कठोर कार्यवाही करें।
जयपुर। जम्मू कश्मीर के डोडा में आतंकी हमले में शहीद हुए राजस्थान के 2 सपूतों को नमन करते हुए पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।
एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने कहा कि आतंकी हमलों पर केंद्र सरकार एक के बदले 10 सिर लाने जैसी बड़ी बड़ी बातें करती है। हम इस पर राजनीति नहीं करना चाहते, लेकिन केंद्र सरकार से निवेदन है कि जो आतंकी हमारे घर में घुसकर ऐसे कायराना घटनाक्रम को अंजाम दे रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि शहीदों की शहादत बेकार नहीं जाए। क्योंकि ये वो वीर सैनिक हैं, जिन्होंने देश का गौरव हमेशा आगे बढ़ाया है। देश की एकता और अखंडता को टूटने नहीं दिया। आज ऐसी आतंकी हमलों की संख्या काफी बढ़ गई है। केंद्र सरकार इस मामले में कठोर कार्यवाही करें।
Comment List