पाकिस्तान में सुरक्षाबलों ने चलाया सैन्य अभियान, भीषण फायरिंग में 9 आतंकवादियों को किया ढेर
आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर ऑपरेशन शुरू किया
सेना ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों के पास से बड़े पैमाने पर हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद किए गए।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने देश के उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर जिले में खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए अभियान में 9 आतंकवादियों को मार गिराया है। पाकिस्तानी सेना ने यह जानकारी दी। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर ऑपरेशन शुरू किया, जिससे भीषण फायरिंग हुई।
आईएसपीआर ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने एक ठिकाने को निशाना बनाया और दो आत्मघाती हमलावरों और आतंकवादी समूह के एक प्रमुख नेता सहित 9 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। सेना ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों के पास से बड़े पैमाने पर हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद किए गए।
आईएसपीआर ने कहा कि क्षेत्र में पाए गए किसी भी अन्य आतंकवादी को खत्म करने के लिए एक सफाया अभियान शुरू किया गया था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सुरक्षा बल देश से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Comment List