बिलौना कलां में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
लालसोट उपखंड क्षेत्र के बिलौना कलां ग्राम में नो मोर पेन ग्रुप एवं रक्तदान महाकल्याण समिति की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
दौसा। लालसोट उपखंड क्षेत्र के बिलौना कलां ग्राम में नो मोर पेन ग्रुप एवं रक्तदान महाकल्याण समिति की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह जानकारी देते हुए ग्रुप के मीडिया प्रभारी राजेश मुराडिया गुडला चंदन ने बताया कि नो मोर पेन ग्रुप के सदस्य महाकाल सरकार बिलौना के 25 वें जन्मदिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत बिलौना कलां में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ गिर्राज प्रसाद सैनी ने सर्वप्रथम ब्लड डोनेट करके किया। शिविर में ब्लड एकत्रित करने के लिए दौसा की टीम उपस्थित रही।
शिविर में कुल 51 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। उन्होंने बताया कि शिविर में अधिकतर युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और डोनर कार्ड, स्मृति चिन्ह एवं पेड़-पौधे पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रदान कर सम्मानित किया गया।
नो मोर पेन ग्रुप के सदस्य घनश्याम सैनी ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी के अनुसार जन्मदिन के अवसर पर अनावश्यक खर्च ना कर ब्लड डोनेशन कैंप करके किसी को जीवनदान देने से बड़ा कोई परोपकार नहीं माना जाता। यह हमारे युवा पीढ़ी के लिए बहुत ही सराहनीय पहल है। इस अवसर पर ग्रुप के सदस्य, घनश्याम सैनी दौसा, सरपंच कजोड मल सैनी, प्रकाश बिलौना, राकेश,संजय, अजय, नरेन्द्र राजपूत, मुकेश सैनी, नागर, जितेन्द्र सैनी अध्यापक आदि सदस्य मौजूद रहे और जन्मदिन के अवसर पर सभी रक्तदाताओ और कैंप आयोजक द्वारा 100 पौधों का पौधारोपण किया गया जिसकी शुरुआत गिर्राज प्रसाद सैनी एवं सरपंच कजोड मल सैनी के द्वारा की गई।
Comment List