एसपी कम्यूनिटी पुलिसिंग के दौरे में 50 प्रतिशत थानों के स्वागत कक्ष में मिली कमियां

जिला एसपी को दी जानकारी

एसपी कम्यूनिटी पुलिसिंग के दौरे में 50 प्रतिशत थानों के स्वागत कक्ष में मिली कमियां

प्रदेश में कम्यूनिटी पुलिसिंग को मजबूत करने के उद्देश्य से थानों का विजिट किया जा रहा है।

जयपुर। प्रदेश में थानों के स्वागत कक्ष, सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र और ग्राम रक्षक की मॉनिटरिंग और उनके लागू होने के मौके पर हालात जानने के लिए पुलिस अधीक्षक कम्यूनिटी पुलिसिंग पंकज चौधरी लगातार थानों के दौरे कर रहे हैं। अब तक करीब 65 थानों का दौरा कर चुके चौधरी की जांच में करीब 50 प्रतिशत थानों के स्वागत कक्षों में संतोषजनक काम मिला है जबकि 50 प्रतिशत स्वागत कक्षों में कमियां पाई गई हैं। इन कमी से संबंधित जिला एसपी को अवगत कराया गया है।
आईपीएस चौधरी 11 अक्टूबर 2022 से 15 जुलाई 2024 तक नौ रेंज के 21 जिलों के 45 थानों का विधिवत निरीक्षण व करीब 20 हाईवे पर स्थित थानों के स्वागत कक्षों का औचक निरीक्षण कर चुके हैं। हालांकि अधिकारियों की इस विजिट से थानों के स्वागत कक्षों की कमियां दूर की गई हैं और थानों से संबंधित लोगों से संवाद बेहतर हुआ है। 

यह मिली कमियां
जानकारी के अनुसार थानों के स्वागत कक्ष में कहीं रसीद बुक नहीं थी। कहीं सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए थे तो कहीं सूचना संबंधी फ्लैक्स नहीं लगाए गए थे। आगुन्तक रजिस्टर भी मैन्टेन नहीं किया गया था। इन सभी कमियों को दूर करने के तत्काल निर्देश दिए गए हैं। 

इन थानों का कर चुके हैं दौरा
आईपीएस चौधरी बांसवाड़ा जिले के कोतवाली, प्रतापगढ़ के कोतवाली, उदयपुर के गोगुन्दा, हिरणमगरी, सविना, राजसमंदर के नाथद्वारा, कांकरोली, करौली के कैलादेवी, भरतपुर में बयाना, जैसलमेर में कोतवाली, सदर जैसलमेर, बाड़मेर के सदर बाड़मेर, जयपुर पूर्व के बस्सी, सांगानेर, बजाज नगर, तूंगा, जयपुर पश्चिम के बगरू, चौमूं, झोटवाड़ा, करणी विहार, जयपुर उत्तर के आमेर, नाहरगढ़, विद्याधर नगर, सुभाष चौक, जयपुर दक्षिण के मुहाना, सोडाला, चाकसू, श्याम नगर, महेश नगर, दौसा के बांदीकुई, कोटपुतली-बहरोड़ के पनियारा, कोटपुतली, नीमराणा, जयपुर ग्रामीण के फुलेरा, सांभर, रेनवाल, जोबनेर, अलवर के अरावली विहार, विजय मंदिर, कोटा शहर के बोरखेड़ा, कोटा ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक कार्यालय, हनुमानगढ़ के हनुमानगढ़ जंक्शन व पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बीकानेर के महाजन, केकड़ी के भिनाय और सरवाड़ का दौरा कर चुके हैं। 

प्रदेश में कम्यूनिटी पुलिसिंग को मजबूत करने के उद्देश्य से थानों का विजिट किया जा रहा है। अब तक किए गए दौरों में करीब 50 प्रतिशत थानों में स्वागत कक्ष का काम संतोषजन मिला जबकि 50 प्रतिशत में कई कमियां पाई गई हैं। हालांकि विजिट से थानों के स्वागत कक्षों के हालात सुधरे हैं। वहीं निरीक्षण के दौरान हो रहे संवाद से सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। इन्हें उच्चाधिकारी संज्ञान मे ले रहे हैं। 
पंकज चौधरी, एसपी कम्यूनिटी पुलिसिंग

Read More Gold & Silver Price: चांदी 1500 रुपए और शुद्ध सोना 800 रुपए महंगा

Post Comment

Comment List

Latest News

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल  महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल 
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि राज्य विधानसभा के 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए लगभग 11...
हेमसिंह शेखावत ने की यंग ब्रिगेड सेवादल के जिलाध्यक्षों की घोषणा 
शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, 426.85 अंक गिरा सेंसेक्स  
भजनलाल शर्मा ने मोदी से की मुलाकात, दीपवली की दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में की एक युवक की हत्या
प्रदेश में एक नंवबर का अवकाश घोषित
उत्कल साहू ने दीपावली की दी शुभकामनाएं, प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध