सामुदायिक भवनों को खाली करे आम आदमी पार्टी, कांग्रेस ने उपराज्पाल को लिखा पत्र
सरकारी कार्यालय अन्यत्र तुरंत शिफ्ट किए जाने चाहिए
इन भवनों से संचालित किये जा रहे आम आदमी पार्टी तथा सरकारी कार्यालय अन्यत्र तुरंत शिफ्ट किए जाने चाहिए।
नई दिल्ली। प्रदेश कांग्रेस ने उपराज्पाल को पत्र लिखकर सामुदायिक भवनों में चल रहे आम आदमी पार्टी के दफ्तरों को अन्यत्र शिफ्ट करने का आदेश देकर इन भवनों को खाली कराने की मांग की है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि जिन सामुदायिक भवनों का इस्तेमाल लोकहित की गतिविधियों में होना चाहिए था, वहां दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार के दफ्तर चल रहे हैं। उन्होंने उपराज्यपाल से इन भवनों को तुरंत खाली कराने की मांग की है और कहा है कि इन भवनों से संचालित किये जा रहे आम आदमी पार्टी तथा सरकारी कार्यालय अन्यत्र तुरंत शिफ्ट किए जाने चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. नरेश कुमार ने पत्र में लिखा है कि दिल्ली देहात के बहुत से सामुदायिक भवनों में दफ्तर चल रहे हैं। इन्हें खाली कराया जाए, ताकि जिस उद्देश्य के लिए ये सामुदायिक भवन बनाएं गए, वह उद्देश्य पूरा हो सके। उनका यह भी कहना था कि दिल्ली देहात में करीब पांच दर्जन से ज्यादा सामुदायिक भवन भूत बंगले में बदल गए है और वहां असामाजिक तत्वों ने डेरा डाल लिया है।
Comment List