विधानसभा में किशनगंज के आदिवासी क्षेत्रों को टीएसपी क्षेत्र घोषित करने की मांग उठी
विधायक ललित मीणा ने इस बारे में सवाल लगाया।
विधायक ललित मीणा ने पूरक प्रश्न में कहा कि पिछले सत्र में आपने कहा था कि हम इसका सर्वे करवाएंगे।
जयपुर: विधानसभा में सोमवार को किशनगंज के आदिवासी क्षेत्र को टीएसपी क्षेत्र घोषित करने की मांग उठी। विधायक ललित मीणा ने इस बारे में सवाल लगाया।
मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने जवाब दिया कि टीएसपी क्षेत्र घोषित करना का काम भारत सरकार द्वारा किया जाता है। विधायक ललित मीणा ने पूरक प्रश्न में कहा कि पिछले सत्र में आपने कहा था कि हम इसका सर्वे करवाएंगे। आपने सर्वे करवाने का आश्वासन दिया था। 4 महीने के बाद भी अब तक सर्वे नहीं करवाया। आप कब तक सर्वे करवा कर भारत सरकार को प्रस्ताव भेजेंगे। मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि जनगणना करवाना भारत सरकार का काम है। किशनगंज शाहाबाद क्षेत्र की जनजाति की आबादी 50 फीसदी अधिक होनी चाहिए। अभी आबादी इतनी नहीं है। जब जनसंख्या गणना हो जाएगी तब हम उसके आधार पर रिपोर्ट भेजेंगे। विधायक ललित मीणा ने कहा कि राज्य सरकार अपने स्तर पर गणना करवाकर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजें।
Comment List