कस्टम ड्यूटी में कटौती के बाद सोना-चांदी की खरीदारी में वृद्धि
सोना 4,000 और चांदी 3,400 रुपए सस्ती
सोना-चांदी की ज्वैलरी के खरीदारों की संख्या बढ़ गई है। देव शयन के बाद मांगलिक कार्यों पर विराम लग चुका है, जिसके चलते सोना-चांदी के गहनों की बिक्री थम जाती है।
जयपुर। सोना-चांदी की ज्वैलरी के खरीदारों की संख्या बढ़ गई है। देव शयन के बाद मांगलिक कार्यों पर विराम लग चुका है, जिसके चलते सोना-चांदी के गहनों की बिक्री थम जाती है। एनडीए सरकार द्वारा बजट में सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाने से सराफा बाजार में रौनक लौट आई है।
बुधवार को जौहरी बाजार, किशन पोल, एम.आई. रोड, वैशाली नगर स्थित शोरूम पर ज्वैलरी खरीदारों की संख्या बढ़ी। खरीदार मंजू देवी ने बताया, "क्या पता सोना फिर से कब महंगा हो जाए। ऐसे में बेटी की शादी के लिए शगुन के गहने खरीद लिए हैं।"
जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के उपाध्यक्ष मनीष खुंटेटा ने बताया कि सोना-चांदी की राखियां, ब्रास लेट, अंगूठी, पायल, कानों के टॉप्स और झुमकी की अधिक मांग है।
घरेलू आभूषण उद्योग के लिए बड़ी राहत
सोना 4,000 रुपए और चांदी 3,400 रुपए सस्ती हो गई है।
जयपुर में छूट के बाद सोना-चांदी के भाव:
- शुद्ध सोना: 4,050
- जेवराती सोना: 3,100
- चांदी: 3,400
Comment List