संसद में वाटर लीकेज, कांग्रेस ने दिया स्थगन प्रस्ताव का नोटिस

संसद की लॉबी में पानी का लीकेज चौंकाने वाला है

संसद में वाटर लीकेज, कांग्रेस ने दिया स्थगन प्रस्ताव का नोटिस

यह पूरा घटनाक्रम इसका निर्माण पूरा होने के महज एक साल बाद ही सामने आया है। कांग्रेस सांसद ने इसे गंभीर मुद्दा बताया और इस संबंध में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया।

नई दिल्ली। कांग्रेस ने सांसद भवन की लॉबी में पानी टपकने को गंभीर मुद्दा बताते हुए लोकसभा में इस संबंध में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया। लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक मणिकम टैगोर ने एक्स पर लिखा कि बाहर पेपर लीकेज, संसद में वाटर लीकेज। राष्ट्रपति की ओर से इस्तेमाल की जाने वाली संसद की लॉबी में पानी का लीकेज चौंकाने वाला है। संसद के नए भवन में ऐसा होना मौसम संबंधी समस्याओं को उजागर करता है। यह पूरा घटनाक्रम इसका निर्माण पूरा होने के महज एक साल बाद ही सामने आया है। कांग्रेस सांसद ने इसे गंभीर मुद्दा बताया और इस संबंध में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं कन्नौज से लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने भी नई संसद की छत से पानी टपकने पर सवाल उठाए। उन्होंने एक्स पर लिखा, ''इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है। जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी सोच-समझकर बनायी गयी डिजाइन का हिस्सा होता है। दोनों सांसदों ने संसद भवन में पानी टपकने का एक वीडियो जारी किया है। दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कल शाम को भारी बारिश हुई थी और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल  महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल 
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि राज्य विधानसभा के 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए लगभग 11...
हेमसिंह शेखावत ने की यंग ब्रिगेड सेवादल के जिलाध्यक्षों की घोषणा 
शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, 426.85 अंक गिरा सेंसेक्स  
भजनलाल शर्मा ने मोदी से की मुलाकात, दीपवली की दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में की एक युवक की हत्या
प्रदेश में एक नंवबर का अवकाश घोषित
उत्कल साहू ने दीपावली की दी शुभकामनाएं, प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध