स्वाति मालीवाल पर कथित हमला मामले में सुप्रीम कोर्ट का दिल्ली पुलिस को नोटिस
पीठ ने सुनवाई के दौरान केजरीवाल के सहयोगी को फटकार लगाते हुए कहा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर हुई इस घटना से स्तब्ध हैं।
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमला करने के मामले में गुरुवार को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया।
न्यायामूर्ति सूर्यकांत, न्यायमूर्ति दिपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने जमानत के लिए याचिका दाखिल करने वाले बिभव का पक्ष रख रहे वरिष्ठ अधिवक्ता ए एम सिंघवी दलीलें सुनने के बाद दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया और कहा कि अगली सुनवाई बुधवार को की जाएगी।
पीठ ने सुनवाई के दौरान केजरीवाल के सहयोगी को फटकार लगाते हुए कहा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर हुई इस घटना से स्तब्ध हैं।
Comment List