गोमेय और बीजों से दिया राखी मनाने का संदेश
प्रदर्शनी लगाई
रोटरी क्लब जयपुर साउथ अध्यक्ष आमोद अरोड़ा ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां विद्यालयों में संस्कारों का निर्माण करती है।
जयपुर। जयपुर पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल, रोटरी क्लब जयपुर साउथ, अनुव्रत समिति जयपुर एवं इंडियन काउंसिल फॉर चाइल्ड वेलफेयर, राजस्थान की ओर से हवा सड़क स्थित जयपुर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को एक प्रदर्शनी लगाई।
जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने पर्यावरण जागरूकता अभियान के अंतर्गत साइंस के प्रोजेक्ट्स के साथ विशेष रूप से गोमेय और विभिन्न बीजों से राखियां बनाई। प्रिंसिपल डॉ. जयश्री सिद्धा ने बताया कि रोटेरियन माला शर्मा चोबीसा ने विद्यार्थियों को इसके लिए दो दिन का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें उन्होंने इको फ्रेंडली राखी बनाना सिखाया। इस दौरान रोटेरियन माला शर्मा चोबीसी ने गाय के छाने का उपयोग कर उनके अंदर बीज डालकर एवं राखियों को बीजों से सजाया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल डायरेक्टर अनिल जैन, रोटरी क्लब जयपुर साउथ अध्यक्ष आमोद अरोड़ा, सचिव राजेंद्र मेहता, आईसीसीडब्ल्यू सचिव एल एन बांगर, आईसीसीडब्ल्यू के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान चंद जैन, स्कूल संरक्षक मोहन डागा एवं स्कूल स्टाफ एवं समस्त गणमान्य व्यक्ति तथा बच्चे उपस्थित थे। रोटरी क्लब जयपुर साउथ अध्यक्ष आमोद अरोड़ा ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां विद्यालयों में संस्कारों का निर्माण करती है।
Comment List