बारिश से गिरा जर जर मकान, नीचे खड़ी गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त
जिले में विगत दो दिनों से लगातार रुक रुक कर बारिश का रिमझिम दौर जारी है। दो दिनों से रुक रुक कर हो रही लगातार बारिश के चलते कई मकानों में सीलन आ गई और कई मकानों में पानी टपकने लगा है।
सवाई माधोपुर। जिले में विगत दो दिनों से लगातार रुक रुक कर बारिश का रिमझिम दौर जारी है। दो दिनों से रुक रुक कर हो रही लगातार बारिश के चलते कई मकानों में सीलन आ गई और कई मकानों में पानी टपकने लगा है। बीती रात जिला मुख्यालय के पुराने शहर में सिनेमा चौराहे के नजदीक सीलन आने एक पुराना खण्डर एंव जर जर मकान भरभराकर गिर गया। अचानक मकान गिरने से बहुत तेज आवाज हुई जिससे आस पास के लोग सकते में आ गए और लोगों में हड़कम्प मच गया। देखते ही देखते मौके पर आसपास के लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई। गनीमत ये रही कि मकान खण्डर एंव जर जर होने के चलते मकान खाली था और मकान में कोई नही रहता था, जिसके कारण कोई जन हानि नहीं हुई वरना कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी, लेकिन मकान गिरने से मकान के नीचे पार्क की हुई एक कार चकनाचूर हो गई। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के मुताबिक जर जर मकान संजय नाम के व्यक्ति का था और जर जर होने के चलते मकान पूरी तरह से खाली था और मकान मालिक भी अपने दूसरे मकान में रहता था। मकान का मलबा गिरने से नजदीक का रास्ता बंद हो गया। जिससे आवागमन बाधित हो गया।
Comment List