ईआरसीपी परियोजना के शिलान्यास की तैयारी, मोदी को किया आमंत्रित : राठौड़
उपचुनाव में पार्टी को इसका फायदा मिल सके
चुनाव के मध्द्देनजर सरकार जल्दी इस कार्यक्रम को कराने की तैयारी में जुटी है, ताकि उपचुनाव में पार्टी को इसका फायदा मिल सके।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार पीकेसी-ईआरसीपी परियोजना की राजस्थान में भव्य समारोह के बीच शिलान्यास की तैयारी कर रही है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है। हालांकि प्रधानमंत्री के आने का अभी कार्यक्रम तय नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि 7 सीटों पर संभावित चुनाव के मध्द्देनजर सरकार जल्दी इस कार्यक्रम को कराने की तैयारी में जुटी है, ताकि उपचुनाव में पार्टी को इसका फायदा मिल सके।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के संबंध में कहा कि हमने ईआरसीपी परियोजना के संबंध में प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है, लेकिन अभी समय तय नहीं हुआ है। पीएमओ से कार्यक्रम तय होने के बाद ही स्पष्ट होगा कि पीएम कब आते हैं।
Comment List