नगर परिषद की ओर से सजावट और सफाई पर रखा फोकस: सभापति

नगर परिषद की ओर से सजावट और सफाई पर रखा फोकस: सभापति

शहर के मुख्य मार्ग लालसोट बस स्टैंड से लेकर ज्योतिबा फूले सर्किल एवं ज्योतिबा फूले सर्किल से कोथून रोड़ को रंग बिरंगी लाइटों से मुख्य मार्ग को सजाया गया

दौसा। लालसोट नगर परिषद की सभापति पिंकी चतुर्वेदी ने बताया कि इस बार नगर पालिका से नगर परिषद बनने के बाद शहरी क्षेत्र में दीपावली के पर्व पर प्रमुख मार्गों एवं बाजारों, धार्मिक स्थलों एवं सर्किलों पर परिषद एवं व्यापारियों के सहयोग से विशेष रोशनी एवं सजावट की व्यवस्था की गई है जिससे दीपावली के त्यौहार पर कस्बा रंगीन विद्युत सजावट से जगमगाता अपनी अलग पहचान बनाता नजर आता है।

सभापति पिंकी चतुर्वेदी ने नवज्योति से रूबरू होते हुए बताया कि उन्होंने कस्बे में सफाई व्यवस्था पर भी इस बार विशेष जोर देते हुए शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों एवं ग्रामीण वार्डों में सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है तथा रोड लाइटों को भी ठीक कर एवं नयी लाइटें लगाकर लोगों को सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

सभापति चतुर्वेदी ने कहा कि इस बार दीपावली पर सभी बाजरों एवं मुख्य सड़क मार्ग पर विशेष विशेष विद्युत सजावट परिषद की ओर से की गई है। वहीं व्यापारिक संगठनों द्वारा भी बाजारों में अपने स्तर पर शानदार सजावट की गई है। उन्होंने दीपोत्सव के इस पावन पर्व पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह आमजन के सहयोग से परिषद क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक रामबिलास मीना के सहयोग से विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे।

कस्बे में दीपावली के पर्व को धूमधाम से मनाने को लेकर सभापति पिंकी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी ना होने दे एवं सार्वजनिक स्थलों पर कचरा इकट्ठा ना होने दें। सनातन धर्म के सबसे बड़े त्यौहार दीपोत्सव पर नगर वासियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि दीपोत्सव त्यौहार को भाईचारे के साथ मनाएं।

Read More स्लीपर कोच बस की ट्रेलर से टक्कर, 20 यात्री घायल

सभापति ने आयुक्त नवरतन शर्मा की अगुवाई में शहर के बाजारों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं व्यापारियों से मिलकर नगर परिषद द्वारा कस्बे में शानदार सजावट करवाई गई। शहर के बाजारों में भी ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों ने धनतेरस के उपलक्ष्य में बर्तन एवं आभूषणों की दुकानों पर खरीदारी की।

सभापति पिंकी चतुर्वेदी ने बताया कि शहर को स्वच्छ बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई और आगे भी शहर के सौंदर्यकरण एवं स्वच्छता पर लगातार कार्य करके शहर को स्वच्छ बनाने पुरजोर प्रयास किए जाएंगे। दीपोत्सव के अवसर पर उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

मान्यता है कि धनतेरस के  पावन पर्व पर धातु से बनी चीज खरीदने को शुभ माना जाता है। इस अवसर पर दूर दराज से आए ग्रामीणों ने खरीदारी के साथ-साथ शहर की सजावट को देखकर खरीदारी का आनंद लिया।

शहर के मुख्य मार्ग लालसोट बस स्टैंड से लेकर ज्योतिबा फूले सर्किल एवं ज्योतिबा फूले सर्किल से कोथून रोड़ को रंग बिरंगी लाइटों से मुख्य मार्ग को सजाया गया जो की रात्रि के समय जगमगाते हुए हर एक के मन को आकर्षित करते हुए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह इस बार उदयपुर में होगा आयोजित राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह इस बार उदयपुर में होगा आयोजित
इस वर्ष 26 जनवरी का गणतंत्र दिवस समारोह जयपुर के स्थान पर उदयपुर में आयोजित होगा
सरकार की नीतियों से करोड़ों लोगों की आर्थिक स्थिति हुई कमजोर : प्रियंका
सभी पुलिसकर्मी आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का करें प्रयास : साहू
कांग्रेस की मजबूत जड़ों के कारण जुड़ रहे कार्यकर्ता, सरकार को मिलकर चेताएंगे : तिवाड़ी
युवा 'विकसित भारत' के संकल्प को पूरा करने में निभाएं भागीदारी : बागड़े
स्लीपर कोच बस की ट्रेलर से टक्कर, 20 यात्री घायल
बंगाल में दुलाला की गोली मारकर हत्या, ममता बनर्जी के थे करीबी सहयोगी