दिवाली पर जोरदार खरीददारी, 65 हजार करोड़ के व्यापार की संभावना
ऑनलाइन बिक्री में भी 35% की वृद्धि दर्ज
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू लाल गुप्ता ने जानकारी दी कि इस साल दिवाली पर लगभग 65 हजार करोड़ रुपये का व्यापार होने की उम्मीद है।
जयपुर। राजस्थान के बाजारों में दिवाली से पहले खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी है। विभिन्न प्रकार के गिफ्ट आइटम्स, सजावटी सामान, टेक्सटाइल्स और होम फर्निशिंग से लेकर खिलौने और पूजा सामग्री तक सबकुछ दुकानों में उपलब्ध है। इस बार ऑनलाइन बिक्री में भी 35% की वृद्धि दर्ज की जा रही है। जयपुर, कोटा, बीकानेर और उदयपुर के प्रमुख बाजारों में विशेष आकर्षण देखने को मिल रहा है।
शादियों की खरीद शुरू
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू लाल गुप्ता ने जानकारी दी कि इस साल दिवाली पर लगभग 65 हजार करोड़ रुपये का व्यापार होने की उम्मीद है। घरेलू और विदेशी पर्यटकों के आगमन से जयपुर और उदयपुर में व्यापारियों को बिक्री में इजाफा होने की संभावना है।
Comment List