पांच माह से फरार बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपित कोतवाली उत्तरप्रदेश का रहने वाला है
पांच माह तक झोटवाड़ा, गोवा, मुम्बई और उत्तरप्रदेश में जगह-जगह दबिश देकर अंत में कानपुर उत्तरप्रदेश में गिरफ्तार कर लिया।
जयपुर। शास्त्री नगर थाना पुलिस ने पांच माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित फुरकान उर्फ मीनू जालोन कोतवाली उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि पीड़िता ने 16 जुलाई 2024 को रिपोर्ट दी कि वह कपड़ा फैक्ट्री में कांच बटन का काम करती थी। उस फैक्ट्री के मैनेजर मीनू उर्फ फुरकान ने उसे डरा-धमकाकर बलात्कार किया एवं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इस रिपोर्ट पर टीम ने जांच की तो आरोपी मौके से फरार हो गया।
मुल्जिम लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहा। गिरफ्तारी से बचने के लिए घरवालों से सम्पर्क भी नहीं कर रहा था। टीम ने तकनीकी आधार पर पांच माह तक झोटवाड़ा, गोवा, मुम्बई और उत्तरप्रदेश में जगह-जगह दबिश देकर अंत में कानपुर उत्तरप्रदेश में गिरफ्तार कर लिया।
Comment List