भारत की किशोरी कैटलिन ने अमेरिका में जीता 'मिस इंडिया USA' का खिताब

कैटलिन पिछले काफी समय से अमेरिका में पढाई कर रही है

भारत की किशोरी कैटलिन ने अमेरिका में जीता 'मिस इंडिया USA' का खिताब

चेन्नई में जन्मी भारतीय किशोरी केटलिन सेऩ्ड्रा नील  ने न्यूजर्सी में आयोजित वीर्षिक सौंदर्य प्रतियोगिता 'मिस इंडिया USA' का खिताब जीता है

वॉशिंटन। भारत की किशोरी कैटलिन सेन्ड्रा नील ने न्यूजर्सी में आयोजित वार्षिक सौंदर्य प्रतियोगिता 'मिस इंडिया USA' का खिताब जीता है। कैटलिन(19) ने मीडिया से बातचीत में कहा-'' मै अपने सकारात्मक प्रभाव छोड़ना चाहती हूं और महिला सशक्तिकरण तथा साक्षरता पर ध्यान केन्द्रित करना चाहती हूं''। कैटलिन वेब ड़िजाइनर बनने के अलावा मॉडलिंग और एक्टिंग में भी अपना करियर बनाना चाहती है। कैटलिन पिछले काफी समय से अमेरिका में पढाई कर रही है।

मिस इंडिया यूएसए 2024 का रनरअप
इलिनोइस की निराली दोसिया और न्यूजर्सी के मनिनी पटेल को मिस इंडिया यूएसए प्रतियोगिता में पहला और दूसरा रनरअप घोषित किया गया था।

Post Comment

Comment List