आज से हाथी सवारी के लिए देने होंगे 2500 रुपए
हाईकोर्ट ने दिया आदेश
इसके साथ ही अदालत ने समिति के पक्ष को सुनकर विभाग को नए सिरे से दरे तय करने का के निर्देश दिए थे।
जयपुर। हाईकोर्ट के आदेश के बाद आमेर महल में हाथी सवारी के लिए पूर्व में तय की गई 2500 रुपए की दर लागू होंगी। राजस्थान हाईकोर्ट ने हाथी गांव विकास समिति की याचिका पर सुनवाई करते हुए पुरातत्व विभाग के गत आठ नवंबर के उस आदेश को रद्द कर दिया था, जिसके तहत विभाग ने आमेर महल में हाथी सवारी की दर 2500 रुपए से घटाकर 1500 रुपए कर दी थी। इसके साथ ही अदालत ने समिति के पक्ष को सुनकर विभाग को नए सिरे से दरे तय करने का के निर्देश दिए थे । विभाग की ओर से तय की गई सवारी की नई दर का आदेश रद्द होने के चलते अब पुरानी दर लागू हो गई है। ऐसे में अब पर्यटकों को यहां हाथी सवारी के लिए 1500 की बजाय 2500 रुपए देने होंगे।
पुरातत्व विभाग के निदेशक डॉ. पंकज धरेन्द्र ने बताया कि अग्रिम आदेशों तक आमेर महल में हाथी सवारी की दर 2500 रुपए रहेगी। डॉ. धरेन्द्र ने बताया कि आगामी दिनों में पर्यटन विभाग, पुरातत्व विभाग, वन विभाग के अधिकारियों के साथ ही महावत संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाएगी।
Comment List