कोलकाता की आसान जीत, बुमराह के पंजे को नहीं भुना पाए बल्लेबाज, मुम्बई की नौवीं हार

कोलकाता ने नौ विकेट पर 165 रन बनाए और मुम्बई को 17.3 ओवर में 113 रन पर ढेर कर दिया।

 कोलकाता की आसान जीत, बुमराह के पंजे को नहीं भुना पाए बल्लेबाज, मुम्बई की नौवीं हार

कोलकाता ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से यह मुकाबला 52 रनों से जीत लिया।

मुम्बई। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (10 रन पर पांच विकेट) की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी भी मुंबई इंडियंस को कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ सोमवार को आईपीएल मुकाबले में जीत नहीं दिला पाई और कोलकाता ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से यह मुकाबला 52 रनों से जीत लिया।  कोलकाता ने नौ विकेट पर 165 रन बनाए और मुम्बई को 17.3 ओवर में 113 रन पर ढेर कर दिया। कोलकाता 12 मैचों में पांचवीं जीत के साथ तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गया है जबकि मुम्बई को 11 मैचों में नौंवीं हार का सामना करना पड़ा।


इशान ने ठोका अर्द्धशतक
मध्यांतर पर मुंबई को लगा होगा कि वह आसानी से इस मैच को जीत जाएंगे। हालांकि कोलकाता को यह मंजूर नहीं था। पावरप्ले में दो शिकार करते हुए उन्होंने अपने इरादे साफ कर दिए थे। इशान किशन जब अर्धशतक बनाकर खेल रहे थे तब मुंबई अच्छी स्थिति में थी।


कमिंस ने लिए 1 ओवर में 3 विकेट
पारी के 15वें ओवर में तीन विकेट लेकर पैट कमिंस ने मैच को रफा-दफा कर दिया। ईशान किशन ने 43 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली। मुम्बई को सूर्यकुमार यादव की कमी बहुत खली जो चोटिल होने के कारण शेष टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
आईपीएल के दूसरे सर्वश्रेष्ठ आंकड़े :  इससे पहले 13 ओवरों के बाद कोलकाता बड़े स्कोर की तरफ आगे बढ़ रही थी लेकिन बुमराह के आगे किसी की एक ना चली। बुमराह ने जो आज कमाल किया वह आईपीएल के इतिहास में किसी भी भारतीय गेंदबाज के लिए दूसरे सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं। गेंदबाजी करने के बजाय आग उगल  रहे थे बुमराह । चार ओवरों में 10 रन पर पांच विकेट लेने के साथ साथ अंतिम दो ओवरों में केवल एक रन दिया उन्होंने। इस सीजन में विकेट की तलाश थी उन्हें और आज वह सभी विकेटों को अपनी झोली में भरकर घर ले जाना चाहते थे। एक मैच में ही उन्होंने इस सीजन में अपनी विकेटों के खाते को  दोगुना कर दिया।

स्कोर बोर्ड:
कोलकाता नाइट राइडर्स :     रन गेंद 4 6
वेंकटेश को. सेम्स बो. कार्तिकेय 43 24 3 4
रहाणे बो. कुमार कार्तिकेय   25 24 3 0
राणा को. ईशान बो. बुमराह    43 26 3 4
श्रेयस को. ईशान बो. अश्विन  6 8 1 0
रसेल को. पोलार्ड बो. बुमराह  9 5 0 1
रिंकू अविजित   23 19 2 1
जेक्सन को. सेम्स बो. बुमराह   5 7 0 0
कमिंस को. तिलक बो. बुमराह   0 2 0 0
नरेन को.एण्ड बो. बुमराह    0    1    0    0 0 1 0 0
साउदी को. पोलार्ड बो. सेम्स   0 4 0 0
चक्रवर्थी अविजित    0 0 0 0
अतिरिक्त :     11
कुल : 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन।
विकेट पतन : 1-60 (वेंकटेश), 2-87 (रहाणे), 3-123 (श्रेयस), 4-136 (रसेल), 5-139 (राणा), 6-156 (जेक्सन), 7-156 (कमिंस), 8-156 (नरेन), 9-164 (साउदी).
गेंदबाजी : सेम्स 4-0-26-1, अश्विन 4-0-35-1, बुमराह 4-1-10-5, मेरेदित 3-0-35-0, कार्तिकेय 3-0-32-2, पोलार्ड 2-0-26-0.
स्कोर बोर्ड:
मुम्बई इंडियंस :     रन गेंद 4 6
रोहित को. जेक्सन बो. साउदी    2 6 0 0
ईशान को. रिंकू बो. कमिंस   51 43 5 1
तिलक को. राणा बो. रसेल 6 5 1 0
रमनदीप को. राणा बो. रसेल    12 16 0 0
टिम को. रहाणे बो. चक्रवर्थी    13 9 3 0
पोलार्ड रन आउट    15 16 0 1
सेम्स को. जेक्सन बो. कमिंस    1 2 0 0
अश्विन को. चक्रवर्थी बो. कमिंस 0 2 0 0
बुमराह रन आउट   0 0 0 0
मेरेदित अविजित   0 1 0 0
अतिरिक्त :     7
कुल : 17.3 ओवर में 10 विकेट पर 113 रन।
विकेट पतन : 1-2 (रोहित), 2-32 (तिलक), 3-69 (रमनदीप), 4-83 (टिम डेविड), 5-100 (ईशान), 6-102 (सेम्स), 7-102 (अश्विन), 8-112 (कार्तिकेय), 9-113 (पोलार्ड), 10-113 (बुमराह).
गेंदबाजी : साउदी 3-0-10-1, कमिंस 4-0-22-3, रसेल 2.3-0-22-2, नरेन 4-0-21-0, चक्रवर्थी 3-0-22-1, वेंकटेश 1-0-8-0.
प्लेयर ऑफ द मैच : जसप्रीत बुमराह (मुम्बई इंडियंस)
आईपीएल  अंक तालिका
टीम    मैच   जीते    हारे    अंक    रन रेट
लखनऊ जायंट्स    11 8 3 16 +0.703
गुजरात टाइटंस     11 8 3 16 +0.120
राजस्थान रॉयल्स    11 7 4 14 +0.326
आरसीबी    12 7 5 14 -0.115
दिल्ली कैपिटल्स 11 5 6 10 +0.150
हैदराबाद    11 5 6 10 +0.031
केकेआर    12 5 7 10 -0.057
पंजाब किंग्स     11 5 6 10 -0.231
सीएसके       11 4 7 8 +0.028
मुंबई इंडियंस 11 2 9 4 -0.894





Read More सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी-20 बल्लेबाज रैंकिंग में शीर्ष पर कायम

Post Comment

Comment List

Latest News

बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
प्रदेश भर में संचालित बाल वाहिनी अब और अधिक सुरक्षित होगी। इसके लिए परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग ने तैयारी...
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें
आप ने दिल्ली के लोगों से की जेल का जवाब वोट से देने की अपील
निर्माण की निर्धारित अवधि भी निकल चुकी
गुजरात से आत्महत्या करने कोटा पहुंचा बीटेक छात्र
जेईई-मेन में नीलकृष्ण आल इंडिया टॉपर, आल इंडिया टॉपर के साथ रैंक-2 पर दक्षेश संजय मिश्रा 
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में “द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ की तैयारियों के सम्बन्ध में आयोजित हुई बैठक