शिक्षक भर्ती के प्रश्नों के उत्तर में बदलाव का रिजल्ट्स पर होगा बड़ा असर

रिवाइज परिणाम भी जारी किया गया

शिक्षक भर्ती के प्रश्नों के उत्तर में बदलाव का रिजल्ट्स पर होगा बड़ा असर

चयन बोर्ड प्रशासन ने कहा कि न्याय तो होगा ही, उन 18 प्रश्नों से जो लोग मेरिट में आएंगे, वह तो देर सवेर मेरिट में आएंगे ही, उनको कोई नहीं रोक पाएगा। 

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित की गई शिक्षक भर्ती लेवल-2 की परीक्षा के बाद परिणाम जारी होने का मामला दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिसका रिवाइज परिणाम भी जारी किया गया। इसके पिछले का कारण इस भर्ती में 18 प्रश्नों के उत्तर में बदलाव और डिलिट करने का है, जिसका असर रिजल्ट्स पर भी पड़ेगा। इस परिवर्तन से मेरिट में बदलाव आएगा और अन्य लोगों मेरिट में भी आएंगे। चयन बोर्ड प्रशासन ने कहा कि न्याय तो होगा ही, उन 18 प्रश्नों से जो लोग मेरिट में आएंगे, वह तो देर सवेर मेरिट में आएंगे ही, उनको कोई नहीं रोक पाएगा। 

शैडो पोस्ट क्रिएशन के बारे में बात कर रहे
चयन बोर्ड राज्य सरकार से शुरू से ही शैडो पोस्ट क्रिएशन के बारे में बात कर रहा हैं। बोर्ड प्रशासन ने कहा कि 7 अक्टूबर को एक सब्जेक्ट का रिजल्ट निकालने वाले थे, उस दिन एमसीसी का रिस्ट्रिक्शन बीच में आ गया। 

 न्याय तो सभी को मलेगा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा कि अब रिवाइज रिजल्ट पर न्यायालय का स्टे आ गया है। देखिए न्याय तो होगा ही, उन 18 प्रश्नों से जो लोग मेरिट में आएंगे, वह तो देर सवेर मेरिट में आएंगे ही, उनको कोई नहीं रोक पाएगा। बस धीरज धरना होगा। उन्होंने सोशली मीडिया के माध्यम से कहा कि यदि आप समझते हो कि हम बस कैसे न कैसे रिजल्ट निकाल देते और जो मेरिट में आ रहे हैं, वह ज्वाइन कर जाते, तो ऐसा नहीं होने वाला था। चयनित कैंडिडेट्स भी उसी दिन रिवाइज्ड रिजल्ट्स पर स्टे ले आते। आप उनकी जगह होते तो आप भी शायद स्टे लाते। तो जो पहले होना था वह अब हुआ, देर सवेर स्टे तो आना ही था। जितना में समझ पा रहा हूं लेवल 2 का न्यायिक राह से ही समाधान निकलेगा। यदि सरकार शैडो पोस्ट अरेंज कर देगी तो संभव है समाधान शीघ्र हो जाए। वैसे हमारे लिए चयनित, चयन होने वाले और न होने वाले सब एक समान हैं। आलोक राज ने कहा कि मैं समझ ही नहीं पाता हूं, जब आप बोलते हो कि में लेवल 2 रिवाइज्ड रिजल्ट्स डिले करना चाहता था, या चयनितों को बचाना चाहता था या चयन होने वालों को सपोर्ट करता हूं। मेरा एक ही प्रयास है कि सच का साथ दूं।

 

Read More अनिल शर्मा ने किया फिल्म वनवास का प्रमोशन

Tags: result

Post Comment

Comment List

Latest News

आप सरकार ने युवाओं को दी नौकरी, रोल मॉडल बनकर उभरा है पंजाब : केजरीवाल आप सरकार ने युवाओं को दी नौकरी, रोल मॉडल बनकर उभरा है पंजाब : केजरीवाल
इस व्यापक अभियान के कारण अब पंजाब के हर गांव में कम से कम एक सरकारी कर्मचारी है, जो सभी...
रोडवेज ने रूट पर भेजे ऑफिस में कार्यरत 22 परिचालक, संचालन को सही करने के लिए लिया निर्णय
अशोक गहलोत के शासन में ध्वस्त हुई थी कानून व्यवस्था  : पूनिया
फिलीपींस में तूफान से 2 लाख लोग विस्थापित, लहरों के कारण करना पड़ रहा है पलायन
मणिपुर में उपद्रवी हिंसा में लोगों की मौत, शांति बहाली के लिए सुरक्षाबलों को कार्रवाई के दिए निर्देश 
बम ब्लास्ट की सूचना देने वाले आरोपियो से पूछताछ कर रही है पुलिस 
12 हजार से अधिक श्वानों का बधियाकरण, फिर भी सड़कों पर भरमार