मणिपाल यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय नवाचार चैलेंज का उद्घाटन
कठोर मूल्यांकन के बाद 131 टीमों को शॉर्टलिस्ट किया
कार्यक्रम में 365 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। उद्घाटन समारोह में सैक-इसरो के निदेशक और प्रख्यात वैज्ञानिक निलेश एम देसाई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
जयपुर। मणिपाल यूनिवर्सिटी में इसरो के स्पेस एप्लिकेशन सेंटर, अहमदाबाद के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय नवाचार चैलेंज -24 का उद्घाटन किया। यह प्रतिष्ठित 36 घंटे का हैकथॉन नवाचार और सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिसमें 700 से अधिक पंजीकरणों के कठोर मूल्यांकन के बाद 131 टीमों को शॉर्टलिस्ट किया गया।
कार्यक्रम में 365 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। उद्घाटन समारोह में सैक-इसरो के निदेशक और प्रख्यात वैज्ञानिक निलेश एम देसाई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वहीं अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में सैक-इसरो के साइबर सर्विसेज और इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ग्रुप के ग्रुप डायरेक्टर दर्शनकुमार के पटेल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के अध्यक्ष प्रो. एनएन शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि यह केवल एक प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि नवाचार का उत्सव हैं।
Comment List