पोस्ट को लेकर फिर चर्चाओं में किशन मीणा
ड्यूटी के प्रति कितना समर्पित रहा हूं
वहां का पुलिस स्टाफ और जनता भी जानती है कि मैं ड्यूटी के प्रति कितना समर्पित रहा हूं। पद के कर्तव्यों के साथ-साथ सैंकड़ों लोगों से मेल-मिलाप होता है और काफी सारे लोग सीधे संपर्क में आते हैं। वर्तमान प्रकरण के बारे में बाद में बताऊंगा।
जयपुर। चुनावी कार्य में अनियमितता करने के आरोप में पिछले दिनों भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निलंबित किए गए आईपीएस किशन सहाय मीणा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर एक बार फिर चर्चाओं में हैं। इससे पहले वे देवताओं को लेकर भी विवादित टिप्पणी कर चर्चा में आ चुके हैं। अब उन्होंने पोस्ट में लिखा कि साथियों आप लोग चिन्ता नहीं करें। यह विश्वास रखे कि ना तो मैं झूठ बोलता हूं और ना ही मेरे दिमाग में बेईमानी आती है। रही बात ड्यूटी की, तो जहां मेरी पोस्टिंग रही है।
वहां का पुलिस स्टाफ और जनता भी जानती है कि मैं ड्यूटी के प्रति कितना समर्पित रहा हूं। पद के कर्तव्यों के साथ-साथ सैंकड़ों लोगों से मेल-मिलाप होता है और काफी सारे लोग सीधे संपर्क में आते हैं। वर्तमान प्रकरण के बारे में बाद में बताऊंगा। चुनाव आयोग ने राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के आईजी के पद पर तैनात आईपीएस किशन सहाय को गुमला जिले में पर्यवेक्षक लगाया था। जहां से आयोग को सूचना दिए बिना जयपुर आ गए। इस वजह से भारत निर्वाचन आयोग ने उन्हें निलम्बित कर दिया।
Comment List