उपचुनाव : निर्दलीय प्रत्याक्षी नरेश मीणा ने एसडीएम को जड़ा थप्पड़
यहां लोग मतदान का बहिष्कार कर रहे थे
समरावता में मतदान केंद्र पर अब तक केवल एक वोट डाला गया है। यहां लोग मतदान का बहिष्कार कर रहे थे। स्थानीय प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों से समझाइश कर रहे थे।
जयपुर। प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। इस बीच देवली-उनियारा सीट से झड़प की सूचना मिली है। यहां निर्दलीय प्रत्याक्षी नरेश मीणा की एसडीएम अमित चौधरी से झड़प हो गई। झड़प के दौरान मामला इतना बढ़ गया कि मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया।
इसके बाद मीणा ने समरावता में मतदान केंद्र पर धरना दे दिया। ग्रमीण भी मीणा के समर्थन में धरना दे रहे है। धरने में महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल है। समरावता में मतदान केंद्र पर अब तक केवल एक वोट डाला गया है। यहां लोग मतदान का बहिष्कार कर रहे थे। स्थानीय प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों से समझाइश कर रहे थे। इस दौरान मामला बढ़ने पर नरेश ने एसडीएम को थप्पड़ लगा दिया।
Comment List