विश्वविद्यालय में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर की चर्चा : कटेजा
प्रशासन ने पाठ्यक्रम में शामिल की है
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अल्पना कटेजा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान विश्वविद्यालय नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार अपने पाठ्यक्रमों में भारतीय ज्ञान और दर्शन को शामिल किया है।
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर विस्तार से चर्चा करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नए पाठ्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अल्पना कटेजा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान विश्वविद्यालय नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार अपने पाठ्यक्रमों में भारतीय ज्ञान और दर्शन को शामिल किया है।
इससे जुड़ी हुई विभिन्न जानकारियां विश्वविद्यालय प्रशासन ने पाठ्यक्रम में शामिल की है, जिसका फायदा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को मिलेगा। इस मौके पर भारतीय ज्ञान और जंक्शन से जुड़े हुए विद्वान स्वामी अभिषेक ब्रह्मचर्य ने कहा कि अब के दौर में विद्यार्थियों को भारतीय ज्ञान की बहुत जरूरत है, जिससे कि वह अपनी भारतीय परंपरा को सहज और समझ सकें।
Comment List