ओस की बूंदें बनीं ‘बर्फ के मोती’

सीकर में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री, तो फतेहपुर में एक डिग्री तापमान पहुंच गया

ओस की बूंदें बनीं ‘बर्फ के मोती’

मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों में 15 जिलों में शीतलहर चलने और कहीं कहीं अति शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है। 

जयपुर। उत्तरी हवाओं के प्रभाव से प्रदेश में बुधवार को डेढ़ दर्जन जिलों में शीतलहर से जनजीवन प्रभावित रहा। शीतलहर के चलते कड़ाके की सर्दी से माउंट आबू में सुबह ओस की बूंदें बर्फ बन गई। सीकर में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री, तो फतेहपुर में एक डिग्री तापमान पहुंच गया। माउंट आबू में तापमान जमाव बिन्दु तक पहुंच गया है। तीन शहरों को छोड़कर सभी जगह न्यूनतम तापमान दस डिग्री से नीचे पहुंचने लगा है। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों में 15 जिलों में शीतलहर चलने और कहीं कहीं अति शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है। 

17 जिलों में शीतलहर का असर
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को 17 जिलों में शीतलहर का असर रहा। जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा और बीकानेर संभाग के जिलों में शीतलहर का प्रभाव ज्यादा रहा। पिछले 24 घंटे में बाड़मेर में अधिकतम सबसे ज्यादा 26.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। जोधपुर-जैसलमेर में अधिकतम 24 डिग्री से अधिक, कोटा में 23.1, गंगानगर में 23.3, जालोर में 25.1 और जयपुर में 24.5 डिग्री, दर्ज किया गया। 

शाम को चली सर्द हवा
उत्तरी राजस्थान के सभी शहरों में शाम को तेज सर्द हवाओं का प्रकोप नजर आया। माउंट आबू के अलावा सीकर, चूरू और हनुमानगढ़ में तापमान पांच डिग्री नीचे तक गिरा। सुबह शाम में कड़ाके की सर्दी से प्रदेश में अस्थमा और दिल के मरीज बढ़ गए हैं। मौसम विभाग और मेडिकल विभाग ने बीमारी से ग्रसित ऐसे लोगों को सुबह शाम घर पर ही रहने की सलाह दी है। 

अभी और गिरेगा पारा
मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिन में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट की संभावना जताई है। साथ ही, 14 दिसम्बर से शीतलहर का प्रकोप कम होने की संभावना जताई है। 

Read More कश्मीर में सेना ने नियंत्रण रेखा के पास पकड़ा पाकिस्तानी घुसपैठिया 

इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
बुधवार को गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुंनू, सीकर, अलवर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, कोटा, बारां और उदयपुर में शीतलहर का असर रहा। वहीं, 12 और 13 दिसम्बर को गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुंनू, सीकर, अलवर, जैसलमेर, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, कोटा, बारां, उदयपुर में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

Read More इजरायल ने सीरिया पर किये 480 हमले, रणनीतिक हथियार भंडार को बनाया निशाना

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News

रीट की परीक्षा 27 फरवरी को निर्धारित, बोर्ड ने 10वीं-12वीं का परीक्षा कार्यक्रम आगे खिसकाया रीट की परीक्षा 27 फरवरी को निर्धारित, बोर्ड ने 10वीं-12वीं का परीक्षा कार्यक्रम आगे खिसकाया
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सालाना परीक्षाएं अब अगले वर्ष मार्च में ही शुरू होंगी। पूर्व में यह परीक्षा 20...
कश्मीर में सेना ने नियंत्रण रेखा के पास पकड़ा पाकिस्तानी घुसपैठिया 
आर्यन को बोरवेल से निकालने के सारे प्रयास विफल
एचजेयू पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा 17 दिसंबर को, गलत उत्तर पर कोई अंक नहीं काटा जाएगा
प्रदेश में 25 हजार वरिष्ठ अध्यापकों की जरूरत, आरपीएससी ने केवल 2100 की निकाली भर्ती
प्रशांत महासागर में अमेरिका की व्यापक सैन्य तैयारी, चीनी विस्तारवाद से निपटने को गुआम को अभेद्य दुर्ग में बदला
मकान के बाहर 4 साल की बच्ची से ज्यादती, भाई के साथ गई थी ट्यूशन