ओस की बूंदें बनीं ‘बर्फ के मोती’
सीकर में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री, तो फतेहपुर में एक डिग्री तापमान पहुंच गया
मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों में 15 जिलों में शीतलहर चलने और कहीं कहीं अति शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है।
जयपुर। उत्तरी हवाओं के प्रभाव से प्रदेश में बुधवार को डेढ़ दर्जन जिलों में शीतलहर से जनजीवन प्रभावित रहा। शीतलहर के चलते कड़ाके की सर्दी से माउंट आबू में सुबह ओस की बूंदें बर्फ बन गई। सीकर में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री, तो फतेहपुर में एक डिग्री तापमान पहुंच गया। माउंट आबू में तापमान जमाव बिन्दु तक पहुंच गया है। तीन शहरों को छोड़कर सभी जगह न्यूनतम तापमान दस डिग्री से नीचे पहुंचने लगा है। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों में 15 जिलों में शीतलहर चलने और कहीं कहीं अति शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है।
17 जिलों में शीतलहर का असर
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को 17 जिलों में शीतलहर का असर रहा। जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा और बीकानेर संभाग के जिलों में शीतलहर का प्रभाव ज्यादा रहा। पिछले 24 घंटे में बाड़मेर में अधिकतम सबसे ज्यादा 26.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। जोधपुर-जैसलमेर में अधिकतम 24 डिग्री से अधिक, कोटा में 23.1, गंगानगर में 23.3, जालोर में 25.1 और जयपुर में 24.5 डिग्री, दर्ज किया गया।
शाम को चली सर्द हवा
उत्तरी राजस्थान के सभी शहरों में शाम को तेज सर्द हवाओं का प्रकोप नजर आया। माउंट आबू के अलावा सीकर, चूरू और हनुमानगढ़ में तापमान पांच डिग्री नीचे तक गिरा। सुबह शाम में कड़ाके की सर्दी से प्रदेश में अस्थमा और दिल के मरीज बढ़ गए हैं। मौसम विभाग और मेडिकल विभाग ने बीमारी से ग्रसित ऐसे लोगों को सुबह शाम घर पर ही रहने की सलाह दी है।
अभी और गिरेगा पारा
मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिन में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट की संभावना जताई है। साथ ही, 14 दिसम्बर से शीतलहर का प्रकोप कम होने की संभावना जताई है।
इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
बुधवार को गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुंनू, सीकर, अलवर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, कोटा, बारां और उदयपुर में शीतलहर का असर रहा। वहीं, 12 और 13 दिसम्बर को गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुंनू, सीकर, अलवर, जैसलमेर, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, कोटा, बारां, उदयपुर में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Comment List