असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा खुलासा, बोलें- 'सिंगर जुबिन गर्ग की हुई थी हत्या'
जुबिन गर्ग की मौत पर बड़ा खुलासा
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने विधानसभा में कहा कि गायक जुबिन गर्ग का सिंगापुर में हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या की गई थी। जांच में खुलासा हुआ कि पार्टी में ड्रिंक में जहर मिलाया गया था। असम पुलिस ने पांच संदिग्धों पर केस दर्ज किया है। मामला 302 तहत जांच में है।
असम। बॉलीवुड सिंगर जुबिन गर्ग के हत्या मामले में असम सीएम हिंमत बिस्वा सरमा का बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि, जुबिन गर्ग के साथ सिंगापुर में हादसा नहीं हुआ बल्कि उनकी वहां पर हत्या की गई थी। इस बात का दावा सीएम सरमा ने असम विधानसभा में किया। इसके आगे उन्होंने अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। सीएम सरमा ने जुबिन गर्ग के परिवार से वादा किया है कि, वो अपराधी को कठघरे में लाएंगे और उनके परिवार को इंसाफ दिलवाएंगे।
सीएम सरमा का वादा
मंगलवार को असम विधानसभा में गायक जुबिन गर्ग की मौत पर चर्चा के लिए विपक्ष ने एक स्थगन प्रस्ताव पेश किया था, जिसमें जवाब में सीएम सरमा ने मामले की गंभीरता से जांच का वादा करते हुए कहा कि, ये गैर इरादतन हत्या नहीं बल्कि एक सोची समझी साजिश के तहत की हत्या का मामला है और इस मामले में असम पुलिस ने अब तक करीब 5 लोगों पर शक की बुनियाद पर केस दर्ज किया है।
जहर देने के संकेत
विपक्ष के स्थगन प्रस्ताव का जवाब देते हुए सीएम सरमा ने कहा कि, असम पुलिस ने मामले की जांच के लिए सीआईडी के तहत स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया था और उसी जांच में सामने आया है कि, जुबिन गर्ग को पार्टी में ड्रिंक के अंदर जहर दिया गया था, जिससे उनकी मौत हुई थी। इस जांच रिपोर्ट में ये सामने आया है कि, ये पूरा मामला पैसे के लेन—देन का था। इसके आगे सरमा ने विपक्ष के स्थगन प्रस्ताव के जवाब में कहा कि, हमने केंद्र सरकार से इस मामले की गंभीरता से जांच के लिए मंजूरी ले ली है और हम 8 दिसंबर 2025 तक इस मामले में चार्जशीट दाखिर कर देंगे।
19 सितंबर को हुई थी मौत
हाल ही में, 19 सितंबर 2025 को उत्तर पूर्व भारत महोत्सव में भाग लेने के लिए जुबिन गर्ग सिंगापुर गए थे, जहां समुंद्र में तैरत समय उनकी रहस्यमयी हालातों में मौत हो गई थी। इस मामले मे जांच करते हुए पुलिस ने सिंगापुर और भारत में कुछ गिरफ्तारियां भी की है और पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे है, जिनके आधार पर अब इस मामले की जांच आगे बढ़ रही है। बता दें कि, इस मामले में अब तक करीब 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। फिलहाल, जुबिन गर्ग हत्या के मामले में पुलिस ने धारा 302 के तहत मर्डर की एफआईआर दर्ज की हैं और इसी के तहत मामले की जांच की जा रही है।

Comment List