बिहार विधानसभा चुनाव : लालू और नीतीश समस्याओं की जड़, प्रशांत किशोर ने लोगों को दिया सुझाव

जानवरों की तरह ट्रेनों में यात्रा करनी पड़ेगी

बिहार विधानसभा चुनाव : लालू और नीतीश समस्याओं की जड़, प्रशांत किशोर ने लोगों को दिया सुझाव

फिर से जानवरों की तरह ट्रेनों में यात्रा करनी पड़ेगी। उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या वे बिहार में बनी फैक्ट्रियों में काम करना चाहते हैं या दूसरी जगहों पर।

पटना। पूर्व चुनाव रणनीतिकार और जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को राज्य की समस्याओं की जड़ बताया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे इन नेताओं की पार्टियों को वोट न दें ताकि बिहार में शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में प्रगति हो और सकारात्मक बदलाव आ सके। प्रशांत किशोर ने बुधवार को मधेपुरा में कहा कि बिहार की सारी समस्याओं की जड़ पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। उन्होंने बिहार के लोगों से अपील की कि वे लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को वोट न दें। प्रशांत किशोर ने कहा कि यदि लोग फिर से लालू या नीतीश को वोट देते हैं, तो उन्हें फिर से जानवरों की तरह ट्रेनों में यात्रा करनी पड़ेगी। उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या वे बिहार में बनी फैक्ट्रियों में काम करना चाहते हैं या दूसरी जगहों पर।

रोजगार के साथ मिलेगा बेहतर भविष्य
प्रशांत किशोर ने जोर देकर कहा कि बिहार में जन सुराज की सरकार आनी चाहिए ताकि राज्य की स्थिति सुधर सके। इससे लोगों को रोजी-रोटी के लिए अपना राज्य छोड़कर दूसरी जगहों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि अगर बिहार में हालात नहीं सुधरे, तो बिहार से बाहर काम कर रहे लोगों को चेन्नई, गुजरात, दिल्ली, मुंबई जैसी जगहों पर ही फैक्ट्रियों में काम करते रहना पड़ेगा।उन्होंने छठ पूजा पर बिहार में अपने घर आए लोगों से अपील की कि वे चुनाव खत्म होने तक बिहार में ही रहें और यहीं काम करें, अगर जन सुराज की सरकार बनती है तो उन्हें बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में वोट सिर्फ शिक्षा, रोजगार और बदलाव के लिए ही डालना चाहिए।

मधेपुरा सीट पर आरजेडी का दबदबा
मधेपुरा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का दबदबा रहा है। पिछले तीन चुनावों से यह सीट आरजेडी के पास है। इस सीट से तीन बार विधायक चुने गए चंद्र शेखर एक विवादास्पद नेता रहे हैं। उन्होंने 2015 से 2017 तक आपदा प्रबंधन मंत्री और 2022 से 2024 तक गन्ना उद्योग मंत्री के रूप में कार्य किया है। साल 2023 में हिंदी दिवस के कार्यक्रम में राम चरित मानस पर उनकी टिप्पणियों ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी थी। 

मधेपुरा में मौजूदा चुनावी समीकरण
मधेपुरा में इस बार चंद्र शेखर यादव एक बार फिर आरजेडी के टिकट पर महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। दूसरी ओर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने जेडीयू की ओर से कविता कुमारी साहा को मैदान में उतारा है। कविता कुमारी साहा अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) समुदाय से आती हैं और उन्होंने समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है। उन्होंने पहले मधेपुरा नगर परिषद की अध्यक्ष के रूप में अपनी राजनीतिक शुरूआत की थी। जन सुराज पार्टी की ओर से शशि कुमार भी साहा और चंद्र शेखर के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे। वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी।

Read More 9वीं राष्ट्रीय जंबूरी में राजस्थान का ऐतिहासिक परचम

 

Read More अमृतसर में हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, सात पिस्तौल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

Tags: kishor

Post Comment

Comment List

Latest News

शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग
शासन और सार्वजनिक सेवा को सीधे समझ सकें, और यह भी कि वे एक दिन इसे और भी बेहतर कैसे...
नागरिक-पुलिस सहयोग : निजी हाई स्कूल में 'सेल्फ-डिफेंस और कम्युनिटी पुलिसिंग' पर हुआ प्रभावशाली सत्र; विद्यार्थियों ने भूमिका अभिनय से दिया जन सहभागिता का संदेश
देश सेवा को समर्पित : राजस्थान गृह रक्षा का 63वां स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न,जयपुर में हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम
कांग्रेस की दिल्ली में महारैली की तैयारियों को लेकर बैठक : डोटासरा ने दिए नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश, राजस्थान से 50 हजार लोग होंगे शामिल
हवाई यात्रा के अभूतपूर्व संकट की जिम्मेदारी ले सरकार : यह संकट सरकार के एकाधिकार की नीति का पहला नमूना, शशिकांत सेंथिल ने कहा- सरकार जारी करे श्वेत-पत्र 
राजस्थान को देश का माइनिंग हब बनाने में प्रवासी राजस्थानियों की प्रमुख भूमिका, निवेश और सहभागिता में सक्रिय भागीदारी
जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल के दूसरे संस्करण का आगाज : पद्मनाभ सिंह के सहयोग से तैयार किया गया फेस्टिवल, कला, हस्तशिल्प, खानपान और संवाद की अनूठी श्रृंखला प्रस्तुत